रविवार, 12 जून 2022

Facebook Page Kya Hai?How to Create Facebook Page in Hindi?

 

Ishan Technical Facebook Page

 दोस्तों यदि हम Facebook Page की बात करें तो फेसबुक पेज 1.82 Billions users के साथ जुड़ने का एक मुफ्त रास्ता है जहाँ हम अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं।

यदि आपका कोई व्यापार है,कोई संगठन है या आप कोई Celebrity हैं तो Facebook Page Create करके आप अपने Audience तक आसानी से पहुँच सकते हैं इसके अलावा यदि आपके पास कोई ब्लाग या बेवसाइट है तो आप अपने ब्लाग या बेवसाइट को फेसबुक पेज की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और अधिकतम ट्रैफ़िक भी हासिल कर सकते हैं।

 यदि आप एक अच्छा सा Facebook Page Create करना चाहते हैं या Manage करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल एक बेहतरीन फेसबुक पेज बनाने में आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Page Kya Hai,Facebook Page Create Kaise Karen,Facebook Page Create करने के क्या फायदे हैं।

See Ishan Technical Facebook Page

Facebook Page Kya Hai

यदि हम फेसबुक पेज की बात करें तो फेसबुक पेज एक सार्वजनिक फेसबुक अकाउंट है जो मुफ्त में किसी व्यवसायों,ब्रांडों,कलाकारों और सार्वजनिक हस्तियों को उनके दर्शकों तक पहुँचने में सहायक है।

Facebook Profile पर हम केवल 5000 लोगों को ही मिला सकते हैं लेकिन एक Facebook Page पर हम लाखों लोगों को जोड़ सकते और फेसबुक पेज को हम आसानी से Mobile,Tablet,Desktop किसी भी डिवाइस से Create कर सकते हैं।

Facebook Page पर हम अपने व्यवसाय सम्बन्धित जानकारी को पोस्ट कर सकते हैं,दूसरे के साथ Share कर सकते हैं,Event लगा सकते हैं,एक्सन बटन लगा सकते हैं और तो और हम Facebook Shop Section में हम अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को और उसकी डिटेल्स को add कर सकते हैं।

 आपके फेसबुक पेज को Google Index भी करता है जिससे आपके Audience को आपका फेसबुक पेज ढूंढने में आसानी होती है और आपके फेसबुक पेज पर आपके Audience के द्वारा होने वाले Interaction को Analysis भी कर सकते हैं ।

Facebook Page Kaise Create Karen

फेसबुक पेज बनाने से पहले आप अपने फेसबुक प्रोफाइल  अकाउंट में Login हो जाएँ क्योंकि फेसबुक पेज क्रेट करने के लिए आपके पास एक फेसबुक प्रोफाइल का होना जरूरी है यदि आप डर रहे हैं कि आपके फेसबुक प्रोफाइल की निजी जानकारी आपके फेसबुक पेज पर दिखाई देगी तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नही है आप निश्चिंत रहें, क्योंकि आपके फेसबुक प्रोफाइल की Personal information आपके Facebook Page पर दिखाई नहीं देगी।

यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में Login हो गएँ हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Login Facebook Profile And Create Facebook Page

  • सबसे पहले आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में Login हो जाएँ या आप चाहें तो Login होने के बाद Directly -facebook.com/pages/create लिंक पर क्लिक करके भी फेसबुक पेज Create कर सकते हैं ।
  • ऊपर दाँयी तरफ मीनू बार पर क्लिक करके Pages Section को open करें फिर Create पर क्लिक करें।
  • अब आप Create New Page Section में पहुँच जाएँगे Get Started बटन पर क्लिक करें।
    Create new Facebook Page



  • अब यहाँ पर आपको अपने फेसबुक पेज का Tittle देना है।Tittle में आपका नाम हो सकता है,आपके व्यवसाय का नाम हो सकता है,आपके Brands का या आपके Organizations का नाम हो सकता है । अपने फेसबुक पेज का Tittle देने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको अपने व्यवसाय से सम्बन्धित फेसबुक पेज category सिलेक्ट करना है अर्थात आपका व्यवसाय किस Category का है उसकी डिटेल्स आपको यहाँ पर देना है हम Category को Keyword भी बोल सकते हैं इससे फायदा यह है कि 'आपका व्यवसाय किस तरह का है' आपके Audience को पता चलेगा आप यहाँ पर अपने व्यवसाय से सम्बन्धित फेसबुक पेज की तीन कटेगरी सर्च करके सिलेक्ट कर सकते हैं कटेगरी Select करने के बाद Next पर क्लिक करें।
    Facebook Page Category

  • यहाँ पर आप अपने पेज या व्यवसाय का location,phone number दे सकते हैं जिससे आपके ग्राहक को आपके शाॅप तक पहुँचने में आसानी होगी आप इसे Skip भी कर सकते हैं।
  • अब आपको यहाँ पर अपने पेज की Profile Picture लगाना है ध्यान रहे कि आपके Profile Picture में आपके पेज के Title का पहला Character By Default लगा रहता है आप इसे Change कर सकते हैं Profile Picture में आप अपने Brand का नाम,अपने विजनेस का लोगो या अपनी खुद की कोई Picture लगाना सकते हैं एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके फेसबुक पेज की Profile Picture की size 170×170 pixels से अधिक नहीं होना चाहिए और profile picture दोनों कार्नर के बीच में होना चाहिए।
  • फेसबुक पेज की प्रोफाइल पिक्चर लगाने के बाद आपको पेज की Cover Image लगाना है , Cover Image ऐसी होनी चाहिए की आपका Business या Brands किस बारे है या किस तरह की प्रोडक्ट या सर्विसेज को Sale करता हैं उसका मैसेज आपके Audience को दे सके ,फेसबुक पेज के Cover Image का Size 1640 × 856 pixels से अधिक नहीं होना चाहिए।
    Facebook Cover

  • अब आपको अपने फेसबुक पेज की Prebiew मोबाइल और डेस्कटाप दोनों डिवाइसों में देखकर चेक करना है कि क्या Images दोनों डिवाइसों में सही दिखाई रही हैं की नहीं,यदि सही नहीं दिख रही हैं तो आप उसमें सुधार करें और यदि सही दिखाई दे रही है तो आप अपने फेसबुक पेज की Cover Image को Save कर दें।

 Create Page Username

 आपको अपने पेज का Username Create करना है, वैसे तो user name को 5- 50 character तक रख सकते हैं लेकिन आपको Extra username रखने की आवश्यकता नहीं है,username याद रखने और समझने योग्य होना चाहिए,हो सके तो आपको अपने फेसबुक पेज का Username अपने वेबसाइट,व्यवसाय,ब्रांड्स के नाम या टाइटल से मिलता-जुलता रखना चाहिए।

Edit Facebook Page Info

 आप अपने फेसबुक पेज को एडिट करके और भी आकर्षक बना सकते हैं और अपने Audience को अपने पेज के बारे में और भी अधिक जानकारी दे सकते हैं Edit page का option आपको more section में मिल जाएगा।

Edit Templete 

 आपको अपने Business के According अपने Facebook Page की Templete का चयन करना है । Edit पर क्लिक करके आप अपने पेज की मनपसंद Templete लगा सकते हैं।

Add Page Information

 आप अपने पेज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देकर अपने ग्राहकों को अपने पेज पर आने के लिए और भी अधिक आकर्षित कर सकते हैं जैसे-

  • यदि आपके पास वेबसाइट उपलब्ध हो तो आप अपने वेबसाइट का URL Add कर सकते हैं।
  • आप अपने पेज का Description add कर सकते हैं । आपको SEO Friendly और समझने योग्य Page Description लिखना चाहिए।पेज को SEO Friendly बनाने के लिए ऊपर दिए गए पेज कटेगरी और पेज टाइटल को Match करके Description लिखना चाहिए।Page Description आप 255 Word तक लिख सकते हैं ।
  • Contact Information में आप अपना Phone Number,Email Address,Whatesapp Number Add कर सकते हैं।
  • आपका व्यवसाय जिस लोकेशन पर स्थित है उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।
  • आपका व्यवसाय कितने समय तक खुला रहता है उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।
  • आपके Products या Services की Price Range क्या है उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

Add Action Button

Facebook Page Action Button


Action Button Facebook Page को आकर्षक और यूजर के लिए Interactive बनाता है । Action Button Add करके आप अपने यूजर से अपने पेज के साथ जो भी Interaction करवाना चाहते हैं करवा सकते हैं ।यहां पर आपको बहुत सारे Action Button के Options मिलेंगे बस आपको अपने Business से सम्बन्धित बटन का Selection करना है जैसे- यदि आप अपने ग्राहक से किसी सामग्री को Book करवाना चाहते हैं तो Book Now बटन Select कर सकते हैं बस आपको उस वेबसाइट का URL देना है जिस वेबसाइट पर आप अपने यूजर को ले जाना चाहते हैं ,इसी तरह से यदि आप कोई Celebrity हैं तो Follow बटन का चयन कर सकते हैं।

Add Whatesapp Button

यदि आप चाहते हैं कि आपके Audience आपके फेसबुक पेज से Directly आपको Whatesapp कर सके तो आप अपने पेज पर Whatesapp Action Button Add कर सकते हैं । Whatesapp Button Add करने के लिए आपको अपने पेज से अपने Whatesapp को Verify करना होगा।
  • Whatesapp Action Button Add करने के लिए सबसे पहले आप Add a Button पर क्लिक करें।
  • Whatesapp बटन को सिलेक्ट करें।
  • Set-up Whatesapp Button पर क्लिक करें।
  • अपना Country Code और Whatesapp Number Add करके Send Code पर क्लिक करें।
  • अब आपके Whatesapp पर 5 अंकों का Verification messege जाएगा और अपने आप आपका पेज Whatesapp से Verify हो जाएगा।

पेज पर Post Create करें

अब आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो चुका होगा। Audience को अपने पेज पर Invite करने से पहले आपको अपने पेज पर अपने व्यवसाय से सम्बन्धित कुछ पोस्ट डाल देना चाहिए ताकि जब आपके Audience आपके पेज पर आएं तो उन्हें पेज Attractive दिखे और उन्हें कुछ Valuable Content भी मिले ।

Invite Friends

अब आपको अपने पेज पर Audience को लाने की आवश्यकता है। Invite Friends पर क्लिक करके आप अपने मित्रों या Audience को निमंत्रित कर सकते हैं। आप अधिकतम 10 Friends को अपने फेसबुक पेज पर Invite कर सकते हैं।

फेसबुक पेज बनाने के फायदे

वैसे तो एक फेसबुक पेज बनाने के कई फायदे हैं लेकिन मैं आपको कुछ खास फायदों के बारे में बताऊंगा जो नीचे दिए गए हैं-
  • फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है और इसे Mobile,Tablet,Desktop किसी भी डिवाइस से बनाया जा सकता है और इसे Manage भी किया जा सकता है।
  • आप फेसबुक पेज की मदद से अपने ग्राहंको तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
  • फेसबुक पेज की मदद से आप अपने वेबसाइट,ब्लाग,YouTube Channel की Traffic को बढ़ा सकते हैं।
  • Facebook Ads की मदद से आप अपने Targeting Audience तक पहँच सकते हैं।
  • Facebook Page को Monetize करके Online पैसे कमा सकते हैं।
  • Facebook Page की मदद से Amazon Associate Join करके Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
                आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी।

Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें