यदि आपके पास कोई ब्लाग,वेबसाइट है या आप social media पर active रहते हैं तो Affiliate marketing घर बैठे आॅनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है ।
यदि हम Affiliate Marketing के Scope की बात करें तो यह आपके Skills, Interest, Niche,Community और Hard Working आदि पर निर्भर करता है ।
यदि हम Internet पर make money online के बारे में search करें तो लगभग हर ब्लाग में Affiliate Marketing का जिक्र जरूर मिलेगा ।
यदि आप भी Affiliate Marketing के द्वारा आॅनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में Affiliate Marketing के बारे में complete जानकारी मिलेगी जैसे- Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे काम करती है, Affiliate Marketing Networks क्या है, Affiliate Marketing कैसे शुरू करें आदि ।
Affiliate Marketing क्या है
जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के product या services को निश्चित commission पर promote करता है या बेचता है तो इसे Affiliate Marketing कहते हैं और Product या Services को promote या Sale करने वाले व्यक्ति को हम Affiliate Marketers कहते हैं ।
Affiliate Marketing एक तरह से विज्ञापन माॅडल है जिसमें एक कंपनी अपने Product या Services की बिक्री बढ़ाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को बहुत ही कम Commission देकर अपने Product या Services का विज्ञापन करवाती है । कंपनियाँ Affiliate Marketing के द्वारा बहुत ही कम पैसे खर्च करके अपने Product या Services का प्रचार भी करा लेती हैं और अधिकतम ट्रैफ़िक भी हासिल कर लेती हैं ।Affiliate Marketing में अगर देखा जाए तो चार लोग शामिल होते हैं-
- Merchant
- Affiliate Networks
- Affiliate Marketers
- Customers
Merchant
यह वह लोग होते हैं जो Products या Services को Create करते हैं इन्हें हम क्रेटर,वेंडर, ब्रांड,रिटेलर के नाम से भी जानते हैं ।
इनमें कुछ छोटे व्यापारी भी हो सकते हैं और कुछ बड़ी कंपनियाँ भी हो सकती हैं जो अपने प्रोडक्टस या सर्विसेज को
Affiliate Marketers के द्वारा प्रमोट या सेल करवाती हैं ।
Affiliate Networks
Affiliate Networks आमतौर पर एक ऐसी वेबसाइट या प्लेटफार्म है जो Merchant और Affiliates को मिलाने के लिए एक पुल का काम करता है, हम कह सकते हैं कि Affiliate Networks Merchant और Affiliates के कामों को आसान बनाता है जहाँ Owners अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट या सेल करवाने के लिए रजिस्टर करते हैं और Affiliates यहीं से अपने मनपसंद उस प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का चयन करते हैं जिसे वह प्रमोट या सेल करना चाहते हैं ।
यदि हम आमतौर पर Affiliate Networks की बात करें तो कुछ Affiliate Networks ऐसे जो निश्चित कमीशन वेंडर और एफलिएट्स को मिलाने का काम करते हैं जैसे - ClickBank, JVZoo,CJ Affiliate आदि और कुछ Affiliate Networks ऐसे जो अपने आप में एक कंपनी या ब्रान्ड हैं जो खुद अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज सेल भी करती हैं और सेल करने वाले प्लेटफार्म की ट्रैफ़िक को बढ़ाने के लिए Affiliates का भी सहारा लेती हैं जैसे- Amazon,Flipkart,GoDady आदि।
इसे भी पढ़े: How to earn money with Clickbank Affiliate in Hindi
Affiliate Marketers
यह वह लोग होते हैं जो एक निश्चित कमीशन पर किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट या सेल करवाने में सहायता करते हैं,Affiliate Marketers अपने मनपसंद प्रोडक्ट या सर्विसेज का चयन करते हैं और अपने Resources (Blog, Website, Social Media, Ad's,Email List) के माध्यम से उसे प्रमोट करते हैं ।
एक अच्छा Affiliates बनने के लिए आपको अपने Niche के हिसाब से इन Resources में एक अच्छी Community बनाना बहुत ही आवश्यक है ।
Customers
ग्राहक ही ऐसे व्यक्ति होते हैं जो Affiliate Marketing को सफल बनाते हैं क्योंकि जब तक ग्राहक प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को खरीदेंगे नहीं तब तक न तो Merchant को कोई फायदा होने वाला है, न तो Affiliate Networks कोई फायदा होने वाला है और न तो Affiliates को ही कोई फायदा होने वाला है इसलिए Affiliates को अपने Niche के हिसाब से सही ग्राहक को चुनना बहुत ही आवश्यक है ।
Affiliate Marketing काम कैसे करती है
Affiliates जिस प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोट या सेल करना चाहते हैं उसकी लिंक Merchant या Affiliate Networks के द्वारा Affiliates को दी जाती है उस लिंक को Affiliate Marketers अपने ब्लाग, वेबसाइट, Social Media या अपने किसी अन्य प्लेटफार्म में लगाते हैं और जब Consumer उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीद लेते हैं तब हम कह सकते हैं कि Affiliate Marketing Business सफल हो चुका है।
Affiliate Networks के नाम
नीचे कुछ प्रसिद्ध Affiliate Networks के नाम दिए गए जहाँ पर रजिस्टर करके अपने मनपसंद प्रोडक्ट या सर्विसेज का चयन कर सकते हैं-
- ClickBank
- Amazon Associate
- Flipkart
- JVZoo
- CJ Affiliate
- GoDady
- ShareASale
- Shopify
- eBay Partner Network
- Hostinger
Affiliate Networks का चयन कैसे करें
Affiliate Marketing करने के लिए एक अच्छे Affiliate Networks का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
यहाँ पर तीन बातें हैं जिसे ध्यान में रखकर एक अच्छे Affiliate Networks का चयन कर सकते हैं-
Quality Product
समय पर भुगतान
एक अच्छा Affiliate Networks वही जो एफलिएट को उनका कमीशन समय पर भुगतान करता हो इसलिए हमें उसी Affiliate Networks का चयन करना चाहिए जहाँ भुगतान निश्चित समय में होता हो।
मार्केटप्लेस नेवीगेट करने में आसानी हो
ऐसे Affiliate Networks का चयन करना चाहिए जो अच्छे उत्पाद को ढूंढने और प्रमोट करने में जितना हो सके उतना आसान बनाता हो।
What is Affiliate link
Affiliate link एक तरह का साधन है जिसकी मदद से Affiliate Networks ट्रैक करता है कि Merchant की वेबसाइट पर ट्रैफ़िक किस Affiliate Marketers ने भेजा और वह ट्रैफ़िक बिक्री में परिवर्तित हुई की नहीं ताकि Affiliate Networks सुनिश्चित हो सके और आपके प्रचार के बदले में आपको कमीशन दे सकें।
Affiliate Marketing शुरू कैसे करें
- Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने Affiliate Networks का चयन करें । एक बात का ध्यान रखें की कुछ Networks आपको तुरंत Affiliates Join करने की Permission दे देंगे और कुछ आपके Resources पर Traffic,Followers,Subscriber को चेक करके आपको Permission देंगे।
- Affiliate Networks में रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के लिए हो सकता है कि आपको अपने नाम,ईमेल,फोन,बैंक डिटेल्स आदि देने की आवश्यकता पड़े।
- अपने Niche का चयन करें।
- अपने Niche की लिंक जनरेट करें।
- अब उस जनरेट की गई लिंक को अपने Resources(Blog,website,Social Media) में अच्छा सा आर्टिकल लिखकर लगाएँ।
ध्यान रखने योग्य बातें-:
Affiliate Marketing शुरू करने से पहले एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके पास अधिकतम Community का होना बहुत ही आवश्यक है यह Community चाहे आपके ब्लाग पर हो,वेबसाइट पर हो, यूट्यूब चैनल पर हो,ईमेल लिस्ट पर हो या चाहे किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही क्यों न हो लेकिन होना बहुत ही आवश्यक है यदि ऐसा नहीं है तो आपके लिए Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है ।