शनिवार, 12 मार्च 2022

Breadcrumbs क्या है? इसे वेबसाइट में कैसे Add करें?

            Breadcrumbs लगभग सभी अच्छी वेबसाइट में प्रयोग किया जाता है इसकी मदद से यूजर को तो पता ही चलता है कि वह बेवसाइट में कहाँ पर है और साथ- साथ Google Bots को भी वेबसाइट के structure data को समझने में मदद मिलती है । Breadcrumbs वेबसाइट के नेवीगेशन और SEO दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । यही वेबसाइट के कुछ छोटे-छोटे पार्ट होते हैं जो वेबसाइट पर यूजर एक्सपीरियंस और ट्रैफ़िक को बढ़ाने में काफी सहायक होते हैं।

इस पोस्ट में आप Breadcrumbs के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

Breadcrumbs क्या है 

Breadcrumbs को यूँ समझ लें कि Breadcrumbs किसी बेवसाइट पर एक छोटा सा text path या address होता है यह अक्सर वेब पेज के सबसे ऊपर स्थित होता है जो दर्शाता है कि visitor वेबसाइट पर कहाँ है किसी वेबसाइट पर Breadcrumbs कुछ इस तरह होते हैं- Home > Categories > Electronics > Audio & Video >Airphones.
Breadcrumbs यूजर को वेबसाइट के किसी वेब पेज पर आने और जाने का रास्ता दिखाने का काम करता है जब यूजर किसी वेबसाइट के पेज पर Organic search या किसी अन्य प्लेटफार्म से आते हैं तो उन्हें Breadcrumbs के द्वारा दूसरे पेजों पर आने-जाने का path मिलने से वह वेबसाइट के अन्य पेज पर भी जाते हैं अन्य पेजों पर भी जाने के कारण visitor उसी वेबसाइट पर अधिक समय spent करते हैं जिससे Bounce Rate कम होता है और वेबसाइट पर Ranking improve होने का chance बढ़ जाता है ।
यदि हम Breadcrumbs के इतिहास की बात करें तो जब हेंसल और ग्रेटल नामक दो व्यक्ति जंगल में जा रहे थे तो उन्होंने ब्रेड के कुछ टुकड़े जमीन पर गिराते हुए जा रहे थे ताकि जंगल में खो जाने पर अपने घर का रास्ता खोज सकें और अब इस वेबसाइट नेवीगेशनल सहायक को Breadcrumbs कहा जाता है ।
वेबसाइट पर Breadcrumbs का प्रयोग यूजर एक्सपीरियंस के लिए और Google Bots के द्वारा बेवसाइट का structure data समझने के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । 
Breadcrumbs का प्रयोग अक्सर बड़ी वेबसाइट के नेवीगेशन के लिए किया जाता है जिसमें विभिन्न कटेगरी के विभिन्न कन्टेन्ट हों ,Breadcrumbs का प्रयोग single-level वेबसाइट जैसे personal Blog के लिए नहीं करना चाहिए, Breadcrumbs का प्रयोग अक्सर Ecommerce site में नेवीगेशन के लिए किया जाता है ।

Breadcrumbs के प्रकार 

वेबसाइट के नेवीगेशन के लिए अधिकतम तीन तरह के Breadcrumbs का प्रयोग होता है-
  • Hierarchy-Based Breadcrumbs.
  • Attribute- Based Breadcrumbs.
  • Historical- Based Breadcrumbs. 

Hierarchy-Based Breadcrumbs 

Hierarchy-Based Breadcrumbs आमतौर पर External Source (जैसे आग्रेनिक सर्च) से वेबसाइट के किसी विशेष पेज पर आने वाले विजटर को साइट की hierarchy को समझने और नेवीगेट करने में मदद करता हैं।
Hierarchy- Based Breadcrumbs की मदद से visitors को पता चलता है कि वह वेबसाइट structure में  कहाँ पर हैं और होम पेज पर वापस जाने के लिए कितने स्टेप्स हैं जैसे- Home > Blog > Category > Post .

Attribute- Based Breadcrumbs 

जब यूजर किसी Ecommerce website पर किसी विशेष पेज या प्रोडक्ट को सर्च करता है तो Attribute-Based Breadcrumbs यूजर को उस पेज या प्रोडक्ट की विशेषताओं के बारे में जानकारी देता है । जैसे- Home > product category > gender | size,color.
Attribute-Based Breadcrumbs का प्रयोग अक्सर Ecommerce websites के लिए किया जाता है ।

Historical- Based Breadcrumbs 

 Historical-Based Breadcrumbs को path- Based Breadcrumbs भी कहा जाता है जब यूजर किसी वेबसाइट के एक पेज से दूसरे पेज पर visits करता है तो यह Breadcrumbs visits किए गए पेजों के path या history को दिखाता है यह path वेबसाइट पर यूजर की activity के हिसाब से Dynamically create हो जाते हैं जैसे- Home > previous page > previous page > Current page . 

Breadcrumbs के फायदे 

वेबसाइट में Breadcrumbs को use करने के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं-
  • Search Engine को वेबसाइट का Structure समझने में मदद मिलती है ।
  • यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाता है ।
  • Bounce Rate को कम करता है ।

Search Engine को वेबसाइट का Structure समझने में मदद 

Breadcrumbs बड़े कन्टेन्ट वाली वेबसाइटों के लिए यूजर के साथ- साथ Search Engine के लिए भी उपयोगी होता है क्योंकि Search Engine जब वेबसाइट को scroll करते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि वेबसाइट का Structure कैसा है । Search Engine अच्छे Structure वाली वेबसाइट को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए Search Results में वेबसाइट की Ranking के Chance बढ़ जाते हैं ।

यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाता है 

Breadcrumbs की मदद से यूजर को पता चल जाता है कि वह वेबसाइट पर कहाँ हैं और उन्हें एक पेज से दूसरे पेज पर जाने में आसानी होती है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है क्योंकि यूजर को वेबसाइट के किसी विशेष पेज या प्रोडक्ट को सर्च करने के बाद होम पेज पर वापस लौटने में आसानी होती है ।

Bounce Rate को कम करता है 

यूजर जब किसी पेज या प्रोडक्ट को सर्च करते हुए Organic search या किसी अन्य प्लेटफार्म से वेबसाइट पर आते हैं तो उस विशेष पेज या प्रोडक्ट के न मिलने पर वह Breadcrumbs की मदद से वेबसाइट के अन्य पेजों पर भी जाते हैं एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के कारण यूजर उसी वेबसाइट पर अधिक समय व्यतीत करते हैं जिससे वेबसाइट का Bounce Rate कम होता है और Ranking Improve होने का Chance बढ़ जाता है ।

Breadcrumbs को WordPress वेबसाइट में कैसे Add करें 

यदि आपकी वेबसाइट WordPress पर बनी है तो Breadcrumbs को Add करना बहुत ही आसान है ।
Yoast SEO plugin के द्वारा Breadcrumbs को वेबसाइट में आसानी हो Add कर सकते हैं -

  • सबसे पहले WordPress Dashboard में Login हो जाएँ।
  • Yoast SEO plugin को install करें ।
  • Menu bar में नीचे SEO पर क्लिक करें ।
  • Search Appearance पर क्लिक करें ।
  • Breadcrumbs tab पर क्लिक करें ।
  • Breadcrumbs को enable करें ।
  • Posts के अन्दर category को select करें ।
  • Save Changes पर क्लिक करें ।

वेबसाइट को refresh करें अब Breadcrumbs add हो जाएगा ।

Breadcrumbs से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण FAQ:

Q 1:Breadcrumbs kya hai? 

Ans:Breadcrumbs किसी बेवसाइट पर एक छोटा सा text path या address होता है जो दर्शाता है कि visitors वेबसाइट पर कहाँ हैं ।

Q 2:Google Search Console में मेरी property के लिए Breadcrumbs का option क्यों नहीं दिखाई दे रहा है?

Ans:यदि आपके website की Theme में Breadcrumbs Activate होगा तभी Google Search Console में Breadcrumbs का option show होगा ।

Q 3:WordPress वेबसाइट पर Google Search console में Breadcrumbs Error को कैसे ठीक करें ?

Ans:यदि आपकी WordPress website की Theme में by default Breadcrumbs enable है तो Google Search Console में Breadcrumbs Error show होगा इसे ठीक करने के लिए WordPress Dashboard में  Appearance के अन्दर customize पर क्लिक करें और Breadcrumbs को disable करके publish पर क्लिक करें और यदि आप वेबसाइट में Breadcrumbs को Enable रखना चाहते हैं तो Yoast SEO plugin के द्वारा Breadcrumbs को Enable करें ।

Q 4:Blogger website पर Google Search Console में Breadcrumbs Error को कैसे ठीक करें?

Ans:सबसे पहले Google Search Console में check करें की किस पेज में Breadcrumbs का Error आ रहा है फिर Blogger Dashboard में उस पेज को open करें । यदि Labels Add नहीं है तो Add करें । ध्यान रहे कि Labels में गैप और आखिरी Labels के बाद काॅमा नहीं होना चाहिए फिर update पर क्लिक करके Google Search Console में उस URL को Test Live URL में check करें Breadcrumbs Error ठीक हो जाएगा ।

 

Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें