यदि आप WordPress या Blogger पर Blog पोस्ट करते हैं तो Google Analytics आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको Google Analytics की मदद से आप track कर सकते हैं कि कोई user किसी बेव-पेज के साथ क्या interact कर रहा है जैसे- visitor किस location से आ रहे हैं, कौन सी डिवाइस का स्तेमाल कर रहे हैं, किस platform से आ रहे हैं ,कौन सा Browser का प्रयोग करके आ रहे हैं और किसी बेव पेज पर कितनी देर तक रूक रहे हैं जिससे आपको अपने बेवसाइट पर अधिकतम Traffic लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है ।
यदि आपको WordPress और Blogger में Google Analytics को setup करना है तो सबसे पहले आपको Google Analytics में property create करना पड़ेगा ।
यदि आपको Google Analytics में property create करना नहीं आता तो आप पढ़ सकते हैं -What is Google Analytics and how to start Google Analytics in Hindi
Property create करने के बाद JavaScript code को copy कर लें और आगे के step को follow करें ।
यदि आपको Google Analytics में property create करना नहीं आता तो आप पढ़ सकते हैं -What is Google Analytics and how to start Google Analytics in Hindi
Property create करने के बाद JavaScript code को copy कर लें और आगे के step को follow करें ।
Setup Google Analytics in WordPress
- सबसे पहले WordPress open करें ।
- Appearance पर क्लिक करें ।
- Theme file editor पर क्लिक करें ।
- Theme header पर क्लिक करें ।
- अब copy हुए Google Analytics JavaScript code को head tag के अंदर paste करें ।
- फिर update file पर क्लिक करें ।
अब Google Analytics में आपकी बेवसाइट का डाटा दिखना शुरू हो जाएगा ।
Setup Google Analytics in Blogger
- सबसे Blogger में login करें।
- अपना Blog Name select करें ।
- Theme पर क्लिक करें ।
- Customize पर क्लिक करें ।
- Edit html पर क्लिक करें ।
- Copy हुए JavaScript code को head tag के अंदर paste करें ।
- Save पर क्लिक करें ।
0 comentários:
एक टिप्पणी भेजें