रविवार, 20 फ़रवरी 2022

Google Search Console की पूरी जानकारी हिन्दी में

 

Google Search Console

Google Search Console SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण tool है इसकी मदद से बेवसाइट के पेजों में होने वाली गलतियों के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है जिन्हें सुधार कर बेवसाइट में अधिकतम Traffic ला सकते हैं ।

इस पोस्ट में आपको Google Search Console के बारे में  पूर्ण जानकारी हिन्दी में मिलेगी । 

Table of content

  • Google Search Console क्या है ।
  • Google Search Console में property कैसे create करें ।
  • Google Search Console के Features ।
  • Google Search Console स्तेमाल करने के फायदे ।

Google Search Console क्या है 

Google Search Console Google द्वारा बनाया गया एक free tool है जिससे हम Search Engine के Bots के द्वारा किसी बेवसाइट या किसी बेव पेज पर होने वाले interaction को check करने के लिए इस्तेमाल करते हैं । Search Engine किसी बेवसाइट के साथ किस तरह से interact करता है उसका डाटा कलेक्शन Google Search console हमें provide करता है ।
 Google Search console से हमें crawling, indexing, error, performance के बारे में पता चलता है जिससे हम Error को सुधार सकते हैं और किसी बेवसाइट या किसी बेव पेज पर अधिकतम Traffic ला सकते हैं ।
Google Search console से ही हम किसी बेव पेज पर होने वाले अधिकतम Error को fixed भी कर सकते हैं ।

Google Search Console में Property कैसे create करें 

Google Search console में property create करने के दो तरीके हैं पहला Domain Name और दूसरा URL prefix. URL prefix में चार तरह से Property Ownership के लिए Verify कर सकते हैं । इस पोस्ट में मैं सिर्फ URL prefix के द्वारा HTML tag का स्तेमाल करके Property Ownership को Verify करना सिखाऊँगा-

  • अपने Browser में Google Search console को Open करें ।
  • Start now पर क्लिक करें ।
  • ऊपर में दाएँ तरफ अपना Google Account Add करें ।
  • अपने बेवसाइट का URL fill करके continue पर क्लिक करें ।
  • Verify your Ownership पर क्लिक करें ।
  • HTML tag को select करें ।
  • meta tag code को copy करें और बेवसाइट के <head> section में paste करें ।
  • Verify पर क्लिक करें ।
अब Google Search Console में आपकी property create हो जाएगी । 

Google Search Console के Features 

Google Search console के कई features हैं ये features बेवसाइट के लिए किस तरह से उपयोगी है एक- एक करके सीखेंगे-

1. Overview 

Overview  Google Search console का पहला feature है और यह Google Search console का Home page भी है जिसमें performence,coverage, experience और enhancement का एक sort data या charts show होता है ।

2.Performance 

Performance में हमें पता चलता है कि किसी बेवसाइट के web pages किस तरह से performe कर रहे हैं । performance में filter बहुत महत्वपूर्ण है । web,Image,video, news का filter लगा कर चेक कर सकते हैं कि Totle clicks कितना है, Totle impressions कितना है, Avrege CTR कितना है और position कितना है । date का filter लगा कर चेक कर सकते हैं कि last seven days,last one month, last six month और custom date पर किसी बेवसाइट के पेजों से कितने clicks और impressions मिल रहे हैं।
    नीचे देखेंगे तो keyword, pages,countries, devices, search appearance और dates में clicks, expressions और position को check कर सकते हैं । 

3.URL Inspection 

URL Inspection tool की मदद से हम बेवसाइट के url को inspect करके पता लगा सकते हैं कि inspect हुआ url Google Search में है की नहीं, उसमें कोई  Error तो नहीं है और पेज mobile friendly है की नहीं । यहीं से हम यदि वह पेज Index नहीं है तो Request Indexing पर क्लिक करके पुनः Index करा सकते हैं और उस url का Live test भी कर सकते हैं इसके लिए आपको बेवसाइट के URL को copy करके URL Inspection के search bar में paste करना है और search icon पर क्लिक करना है ।

4.Index

यहाँ पर बेवसाइट के Indexing से सम्बन्धित डाटा show होते हैं ।

  • Coverage 

Coverage में कितने पेज में Error है, कितने पेज warning के साथ valid हैं और कितने पेज valid हैं show होता है। Error ,valid with warning,valid और Excluded पर क्लिक करके सभी पेजों के बारे में जानकारी कर सकते हैं और Error को ठीक करके पुनः indexing के लिए Request कर सकते हैं ।

  • Sitemaps 

Sitemaps एक xml file होती है जिसे यहाँ पर submit किया जाता है जिससे जब किसी Search Engine के crawler बेवसाइट को crawl करने के लिए आएं तो बेव पेजों को आसानी से ढूंढ सकें। sitemap add करने के लिए URL के आगे sitemap.xml file जोड़ कर Sumit पर क्लिक करें ।

  • Removals 

यदि बेवसाइट के किसी पेज को Google Search से Remove करना हो तो यहाँ से Remove करने के लिए Request भेज सकते हैं ।

5.Experiences

Experiences में अलग- अलग property के लिए अलग- अलग डाटा दिखाई देते हैं ।

  • Page Experience 

यहाँ पर web pages किस तरह से performe कर रहे हैं उनका overview यहाँ पर दिखता है जैसे- Core Web Vitals Report,Mobile Usability Report,HTTPS usage,Good URLs आदि ।

  • Core Web Vitals 

Core Web Vitals एक Measurement Tool है जो बेवसाइट के पेजों के content मोबाइल और डेस्कटाॅप में लोड होने में कितना समय लेते हैं उनकी Report LCP ( Largest Contentful Paint),FID (First Input Delay),CLS ( Cumulative Layout Shift ) में दिखाता है ।

यहाँ पर Mobile और Desktop के लिए Chrome UX Report होती है जिसमें यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से सही URL और खराब URL दिखाई देते हैं ।

Core Web Vitals के बारे में और अधिक जानें 

  • Mobile Usability 

मोबाइल यूजबिलिटी से पता चलता है कि बेवसाइट मोबाइल में User Friendly या Responsive है कि नहीं । यदि बेवसाइट का कोई पेज मोबाइल के लिए Responsive नहीं है तो यहाँ पर उस पेज में Error दिखेगा जैसे- बेवसाइट में meta viewport set न होना,content का सही तरह से न खुलना,Font का छोटा होना और clickable elements  (Link,Button) को tap करने पर काम न करना आदि बाकी सभी पेजेज Valid में दिखेंगे।

6.Enhancement 

Enhancement section में भी अलग- अलग property के लिए अलग- अलग डाटा दिखाई देते हैं ।

Breadcrumbs 

Google ने एक नया structure data report Breadcrumbs को Enhancement section में include किया है । जब कोई URL किसी specific Address या path के अन्दर include होता है तो उसे Breadcrumbs कहते हैं । यहां पर Breadcrumbs Report दिखती है जो दर्शाती है कि कितने पेज में Error है,कितने पेज warning के साथ valid हैं और कितने पेज Valid है ।

Breadcrumbs के बारे में अधिक जानें 

7.Security & Manual Actions 

इस section में बेवसाइट की Security और उस पर Google द्वारा लिया गया Manual Actions से सम्बन्धित डाटा show होता है ।

  • Manual Actions 

जब Google के द्वारा बेवसाइट पर Manual Actions लिया गया रहता है तो वह Report यहाँ पर दिखाई देती है ।

  • Security 

जब बेवसाइट पर security से  सम्बन्धित कोई समस्या रहती है तो यहाँ पर show होती है ।

8.Legacy Tools and Reports 

  • International Targeting 

बेवसाइट को जिस Country में Target करना चाहते हैं उस country के लिए hreflang tag code को generate करके बेवसाइट के head section में include करें नहीं तो यहाँ पर Error show होगा ।

  • Messege 

यहाँ पर Google Search console की तरफ से कोई notification या messege दिया गया रहता है तो यहाँ पर show होता है ।

  • URL Parameter 

यदि किसी वजह से एक ही content पर अलग- अलग URL Parameter create करने की आवश्यकता हो तो यहाँ से create कर सकते हैं ।

  • Web Tools 

जब हम किसी बेवसाइट पर Ad's चलाते हैं तो उसकी reports यहाँ पर दिखाई देती है ।

9.Links

यहाँ पर Backlinks report show होती है जिसमें external link और Internal link की report होती है ।

Google Search Console स्तेमाल करने के फायदे 

Google Search console tools को स्तेमाल करने से हमें बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • Google Search console स्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा बेवसाइट में कोई Error होता है तो यहाँ से जानकारी मिल जाती है ।
  • अधिकतम Error को हम Search console से ही ठीक कर सकते हैं ।
  • बेवसाइट का पेज कब crawl हुआ हमें जानकारी मिल जाती है ।
  • बेव पेज को search result में Index कराने के लिए Request भेज सकते हैं ।
  • कुछ Analytics data प्राप्त कर सकते हैं ।
  • Mobile Usability Test के द्वारा हमें जानकारी मिल जाती है कि बेवसाइट मोबाइल में किस तरह से performe कर रही है ।
  • बेवसाइट का Sitemaps submit कर सकते हैं ।
  • हमें Backlinks के बारे में जानकारी मिल जाती है ।
Google Search console tools को स्तेमाल करने के यह कुछ Basic फायदे हैं जब आप इस टूल्स का स्तेमाल करेंगे तो इनके बारे और अधिक जान पाएंगे ।


Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें