रविवार, 20 फ़रवरी 2022

Google Search Console की पूरी जानकारी हिन्दी में

 

Google Search Console

Google Search Console SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण tool है इसकी मदद से बेवसाइट के पेजों में होने वाली गलतियों के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है जिन्हें सुधार कर बेवसाइट में अधिकतम Traffic ला सकते हैं ।

इस पोस्ट में आपको Google Search Console के बारे में  पूर्ण जानकारी हिन्दी में मिलेगी । 

Share:

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

How to setup Google Analytics in WordPress and Blogger

यदि आप WordPress या Blogger पर Blog पोस्ट करते हैं तो Google Analytics आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको Google Analytics की मदद से आप track कर सकते हैं कि कोई user किसी बेव-पेज  के साथ क्या interact कर रहा है जैसे-  visitor किस location  से आ रहे हैं, कौन सी डिवाइस का स्तेमाल कर रहे हैं, किस platform से आ रहे हैं ,कौन सा Browser का प्रयोग करके आ रहे हैं और किसी बेव पेज पर कितनी देर तक रूक रहे हैं जिससे आपको अपने बेवसाइट पर अधिकतम Traffic लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है ।

यदि आपको WordPress और Blogger में Google Analytics को setup करना है तो सबसे पहले आपको Google Analytics में property create करना पड़ेगा ।
यदि आपको Google Analytics में property create करना नहीं आता तो आप पढ़ सकते हैं -What is Google Analytics and how to start Google Analytics in Hindi 
Property create करने के बाद JavaScript code को copy कर लें और आगे के step को follow करें ।

Setup Google Analytics in WordPress 


  • सबसे पहले WordPress open करें ।
  • Appearance पर क्लिक करें ।
  • Theme file editor पर क्लिक करें ।
  • Theme header पर क्लिक करें ।
  • अब copy हुए Google Analytics JavaScript code  को head tag के अंदर paste करें ।
  • फिर update file पर क्लिक करें ।

अब Google Analytics में आपकी बेवसाइट का डाटा दिखना शुरू हो जाएगा ।

Setup Google Analytics in Blogger 



  • सबसे Blogger में login करें।
  • अपना Blog Name select करें ।
  • Theme पर क्लिक करें ।
  • Customize पर क्लिक करें ।
  • Edit html पर क्लिक करें ।
  • Copy हुए JavaScript code को head tag के अंदर paste करें ।
  • Save पर क्लिक करें ।
इस तरह से Blogger में Google Analytics setup हो जाएगा ।

Share:

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

what is Google Analytics and how to start Google Analytics

           

See Google Analytics Audience Overview

  

           दोस्तों इस पोस्ट में में आप जानेंगे की Google Analytics क्या है और इसे किसी भी बेवसाइट पर setup कैसे करें तो steps- by-steps जानते हैं -What is Google Analytics and How to start Google Analytics in Hindi.

What is Google Analytics 

          Google Analytics Google के द्वारा बनाया गया ऐसा Software है जो किसी बेवसाइट पर आने वाली Traffic के डाटा को collect करके हमें provide करता है ।
          Google Analytics किसी बेवसाइट पर कितने users आ रहे हैं , users किस platform से आ रहे हैं जैसे किसी keyword को search करके या social media ,Google ads,Facebook ads से आ रहे हैं, वह किस location से हैं, कौन- सी devices का स्तेमाल करके किसी बेवसाइट के पेज को open किये हैं और कितने users किसी बेव पेज पर अभी active हैं आदि का डाटा collection हमें provide करता है ।

How to start Google Analytics 

          Google Analytics का अभी दो version उपलब्ध है पहला Google Universal Analytics version और दूसरा GA4 version. अभी हम Google Analytics का Universal Analytics version भी स्तेमाल कर सकते हैं और  GA4 version भी स्तेमाल कर सकते हैं या हम चाहें तो दोनों version का स्तेमाल कर सकते हैं । Google Analytics start करने के लिए आपके पास Gmail या Google Account होना चाहिए ।

Start with Google Analytics 4 Version 

  •  अपने Browser में search करें Google Analytics और Google Analytics को open करें ।

  • Right side में सबसे ऊपर add Account का option होगा वहाँ पर पर अपने Gmail Account का चयन करें ।
    Start measuring बटन पर क्लिक करें ।
  • Google Analytics पर Account बनाने के लिए अपना Account Name add  करें Account Name कुछ भी  हो सकता है आप चाहें तो अपने बेवसाइट का नाम भी भी Add कर सकते हैं फिर आपके लिए जो आवश्यक हो उस पर  ok करके Next पर क्लिक करें ।Property name in Google Analytics
  •  Property Name में Account Name को fill करें  ।
  • अपनी country, time और currency को Select करके Next button पर क्लिक करें ।
  • अपनी industry category select करें, Business size select करें और जो आवश्यक हो उसे check mark करके create पर क्लिक करें ।
  • अपनी country select करें, Terms of Conditions को   check करके  I Accept बटन पर क्लिक करें ।
  •  My email communications को check करके save पर क्लिक करें ।
  •  Data Stream के अन्दर Choose a platform में web को Select करें ।
    Select stream name

  • setup your web stream  में अपने website का URL example (www.yourdomain.com) fill करें URL में http या https का option है उसे select करके stream name में अपने website का नाम fill करें ।
  • Automatically measurement को On करने के लिए  Enhanced Mesurement को start करके create stream पर क्लिक करें ।
  • Global site tag पर क्लिक करके code को copy करें और अपने website के head tag में paste करें ।
    Google Analytics code

अब Google Analytics 4 start हो जाएगा ।

Start with Universal Analytics Version 

  • Universal Analytics को स्तेमाल करने के लिएAdmin में जाएं और create property पर क्लिक करें ।
    Create Universal Analytics Property

  • अपना property name,country name,time और currency add करें ।
  • Create a Universal Analytics Property को On करें ।
  • अपने बेवसाइट का URL add करें ।यदि दोनों version का स्तेमाल करना है तो create both a Google Analytics 4 and a Universal Analytics Property को start करें अन्यथा create a Universal Analytics Property only को start करें फिर next पर क्लिक करें ।
  • आपकी tracking Id show हो जाएगी । नीचे Global site tag में JavaScript code show होगा उसे copy करके अपने website के head tag में paste करें ।
    Copy universal analytics code

अब Google Analytics के Home Page में जाकर refresh करें आपकी बेवसाइट का डाटा दिखना शुरू हो जाएगा ।

Share: