Php क्या है
Php एक server side scripting / programming language है इसका उपयोग dynamic web pages को बनाने के लिए किया जाता है php open source language है php को html के साथ embedded करके use किया जाता है । आज php इतना सक्षम है कि Facebook, Amazon, WordPress जैसी बेवसाइट इसी पर बनी है ।
Php काम कैसे करता है
Php client द्वारा web server के पास भेजी गई request या messege को Interface करके यानी Machine-lebel language में बदल कर अपने Database में check करके file को html में client के Browser तक पहुँचाने का काम करता है । आप इस तरह से कह सकते हैं कि php client द्वारा web server को भेजी गई request का html में Respond देता है ।
उदाहरण के तौर पर मान लें मैं एक client हूँ और मैं अपने web browser में किसी website का url search करता हूँ तो मैं web server को request भेज रहा होता हूँ web server उस request को read करके हमारे Browser को html file में भेज देता और Browser file को read करके हमारे सामने website को Display करा देता है ।
Php का इतिहास
Php को 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा बनाया गया और इसका नाम Personal Home Page tool (PHP) रखा गया और आज php Hypertext preprocessor है 1997 में php 3.0 version जारी किया गया जो php का First version था और आज php 8.1.1 version उपलब्ध है ।
0 comentários:
एक टिप्पणी भेजें