बुधवार, 26 जनवरी 2022

Manage your Blog on Blogger- Blogger-Ishan Technical

    यदि आप  Blogger  पर ब्लाॅग लिखते हैं तो उसकी कुछ setting है जिसे manage करना  ranking के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस पोस्ट में आप Blogger की  SEO friendly setting करना सीखेंगे,तो आओ जानते हैं steps-by-steps 'How to manage your blog on blogger in Hindi'-

               Basic

Title

यहाँ पर  आपके ब्लाग का शीर्षक रहेगा  Title जहाँ तक हो छोटा होना चाहिए और समझ में आने वाला होना चाहिए ताकि users को search करने में आसानी हो।

 Description 

यहाँ पर आपके ब्लाग का description रहेगा । description ऐसा लिखें की title और Keyword का एक combination हो और users,crawlers दोनों को समझ में आना चाहिए ताकि indexing में आसानी हो ।

Blog Language 

यहाँ पर आप जिस भाषा में ब्लाग लिखना चाहते हैं उस भाषा का चयन करना है ।

Adult Content

यदि आप ऐसे Topics पर पोस्ट लिखें है जिसमें adult content वाली images या video है तो आपको यहाँ दोनों बटन को On करना है अन्यथा छोड़ देना है ।

Google Analytics Property ID

यहाँ पर आपको अपने ब्लाग को Google Analytics से जोड़ना है इसकी मदद से आप जान सकेंगे की आपकी बेवसाइट पर आने वाले users साइट के साथ किस तरह इंटरैक्ट करते हैं उन्हें आप पूरी तरह ट्रैक कर सकते हैं ।

Favicon 

यहाँ से आप अपना Favicon add कर सकते हैं Favicon आपके पोस्ट और पेज के url में दिखेगी।

Privacy 

इसमें पूँछ रहा है की क्या आप अपनी साइट को search Eangene में visible कराना चाहते हैं यदि आपकी साइट complete हो गयी है तो इस सेटिंग को On कर दें।

Publishing 

Blog Address 

यहाँ पर आपको अपने ब्लाग का url add करना होता है यहाँ पर रजिस्टर करते समय आप जो url add किये रहते हैं वही by default सेट रहता है आप चाहें तो इसे change कर सकते हैं जैसे- yourdomain.blogspot.com । Blog adress आपके  title से मैच होना चाहिए ताकि ranking में आसानी हो ।

Custom Domain 

  यदि आपके पास custom domain है तो आप अपना custom domain add करें या आप buy करना चाहते हैं तो directly Google से domain खरीद सकते हैं ।
यदि आप किसी दूसरे साइट जैसे- GoDady, Hostinger इत्यादि से domain buy करते हैं तो आपको अपने custom domain को अपने ब्लाग से जोड़ने के लिए उस साइट से मिला CNAME add करना होगा ।

Redirect Domain

यह option 'Naked' domain से  custom domain में redirect करने के लिए होता है जैसे- yourdomain.com to www.yourdomain.com । इससे यह फायदा है कि यदि आपका visitor yourdomain.com या www.yourdomain.com search करता है तो उसे वही result मिलेगा । आप इस सेटिंग on रखें ।

Https 

  यह setting custom domain के लिए होती है क्योंकि blogspot domain के लिए यह by default on होती है यदि आप इस सेटिंग को चालू रखेंगे तो आपके visitor हमेशा secure version से आपकी website पर visit करेंगे जैसे- https://www.yourdomain.com .

Permissions 

         यह सेटिंग Blog Admin या Author के लिए   होती है यहाँ पर Admin या Author की सूची दिखाई देती है आप चाहें तो अपने profile में जाकर इसे change भी कर सकते हैं ।
          आप एक से अधिक Author और reader को invite कर सकते हैं आपकी साइट डिफाल्ट रूप से public पर सेट रहती है यदि इसे private करना चाहते हैं तो इसे private कर सकते हैं ।

Posts

       आप अपने ब्लाग के Home Page पर जितना पोस्ट दिखाना चाहते हैं उतनाआप यहाँ पर add कर सकते हैं यहाँ पर अधिकतम 10 पोस्ट तक add करें।
       Image lightbox और Ideas panel बटन को On कर दें जिससे आपके ब्लाग पोस्ट की image top पर display हो और यदि कोई पोस्ट image पर क्लिक करे तो वह उसी window में  open हो।

Comments 

Comment Location 

इसे embedded पर सेट करें । जिससे पोस्ट पर ही comment  का answer दे सकें।

Who can comment?

Users with Google Accounts पर सेट करें इससे फायदा यह होगा की जिसके पास Google Account होगा वही comment कर पाएगा ।

Comment moderation

इसे always पर  सेट करें ।

Reader comment captcha

यदि आप आप comment करने वाले users से captcha fill करवाना चाहते हैं तो इसे on कर दें।

Comment form message

यदि आप अपने user को comment box के नीचे कोई messege देना चाहते हैं तो बाक्स में अपना messege type कर सकते हैं ।

Email 

      इस setting से आप email को अपने ब्लाग में पोस्ट कर सकते हैं और अपने visitor को email के द्वारा पोस्ट की notification  दे सकते हैं यदि जरूरी न हो तो इस setting default रूप में रहने दें।

Formatting 

       यहाँ पर अपना time zone add करें।
     अपने पोस्ट में जिस तरह की तारीख दिखाना चाहते हैं add करें।
पोस्ट और comment का timestamp सेट करें।

Meta Tags 

  यह सेटिंग search engine में Rank कराने के लिए है इसे on कर दें description के अन्दर आपको 150 word में   अपना keyword लिखना है इस सेटिंग को On रखने पर ही जब आप पोस्ट लिखेंगे तो Dashboard में Description का option मिलेगा अन्यथा नही मिलेगा ।

 Errors and Redirects

Custom 404

इसका अर्थ है क्या आपके ब्लाग में किसी पोस्ट या पेज में कोई  custom 404 का error है यदि है तो आप उस पोस्ट की जगह कोई messege देना चाहते हैं तो दे सकते हैं ।

Custom Redirect 

 आप अपने किसी पोस्ट या पेज को delete कर दिए हैं और वह search engine में rank हो गयी है तो उसे redirect कर सकते हैं redirect करने के लिए आपको अपने deleted page का domain के बाद का url add करना है और जहाँ पर redirect करना चाहते हैं उसका domain के बाद का url add करना है जैसे- deleted page का url है
https://www.yourdomain.com/manage-your-blog.html और आप जहाँ redirect करना चाहते हैं उसका url है https://www.yourdomain.com/how-to-manage-your-blog.html तो आप from में manage-your-blog.html add करेंगे और to में  how-to-manage-your-blog.html add करेंगे यदि आप permanent के लिए करना चाहते हैं तो बटन को On कर देंगे ।

Crawlers and Indexing 

Enable custom Robots.txt 

Robots.txt setting को enable करें और अपनी robots.txt file add करें।

     यह setting search engine के लिए है इस setting से आप किसी भी search engine चाहे वह  Google हो,Yahoo हो या Bing हो उनके Boat को आप बता सकते हैं कि आपके किस पेज या पोस्ट को crawl करना है और किसको नही करना है यदि आप अपने किसी पोस्ट या पेज को index नहीं कराना चाहते हैं तो आप उसे nofollow करेंगे ।

Enable Custom Robots Header Tags

Custom header robot tags को enable करें और नीचे दी गई setting को भी enable करें -
Home page tags में all और noodb को enable करें ।
Archive and search page tags में noindex और noodb को enable करें ।
Post and page tags में all और noodb को enable करें ।

Google Search Console 

    Google Search console open करें और  Google Search console के Dashboard में ऊपर Right corner में अपना Google Account add करें तब अपनी property add करें । property में  अपना domain या url add करें और submit बटन पर क्लिक करें  यदि verification के लिए आपको कोई code मिलता है तो उसे copy करके Blogger theme पर  click करें, customize पर क्लिक करें, edit html पर क्लिक करें और head tag के अंदर सबसे ऊपर code को paste करें और Google Search console में आकर refresh करें आपकी property verify हो जाएगी । यहां पर अपनी साइट की performance देख सकते हैं ।

Monetization 

    यदि आप अपने ब्लाग में ads लगाना चाहते हैं तो custom add.txt setting को enable करें और ads.txt file को add करें ।

    इस पोस्ट में बस इतना ही बाकी जो setting रह गई है उसे default  छोड़ दें उससे आपके Blog पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

Faq:Manage your Blog on Blogger

Q-How can I get my Blogger URL in Hind?
Ans-सबसे पहले अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉग इन करें फिर आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड के नीचे 'view Blog' का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें, अब आपकी वेबसाइट खुल जाएगी। आपकी वेबसाइट के होम पेज का URL ब्राउजर के सर्च बॉक्स में मिल जाएगा।

Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें