यदि आपके पास किसी विषय पर अच्छा knowledge या Skills है और आप अपने Knowledge या Skills को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Blogger एक अच्छा Platform है ।
Blogger सभी देश के लोगों के साथ जुड़ने,अपने Business ,अपने Knowledge, photo,video को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने का एक बहुत अच्छा Platform है और Blogger make money online के लिए भी अच्छा Platform है ।
अब सवाल यह आता है कि हमें Internet पर Blog लिखने के लिए बहुत सारे Software उपलब्ध है तो हमें Blogger पर Blog क्यों लिखना चाहिए क्योंकि Blogger Google का Software है,Secured है ,आसान हैऔर मुफ्त है तो आओ जानते हैं How to start Blogging with Blogger in Hindi.
Create Blogger Account
Blogger पर Blogging करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Google Account होना चाहिए ।यदि आपके पास Google Account नहीं है तो सबसे पहले आपको एक account create करना चाहिए । ध्यान रहे कि आपका Google Account आपके blogg tittle से मिलता जुलता होना चाहिए ।
Name Your Blog
सबसे पहले आपको blogger.com search करना है ऊपर में दांयें तरफ chose your account का option होगा वहाँ पर अपना account select करें ।
अब आपको अपने Blog का नाम और url का चयन करना है । यहां पर बहुत ध्यान से अपने Blog का नाम चयन करना है । Blog का नाम Blog url से मिलना चाहिए और जहाँ तक हो सके Blog Name आपकी Blog की Topics से भी मिलना चाहिए ।
Chose A Templete
अपने Blog के लिए एक Templete का चयन करें । Templete लगाने के लिए Blogger Menu को open करें ,Theme पर क्लिक करें आपको कई सारी Template दिखाई देगी जो Templete पसंद आये उसे Select करें ।
JPLoft offers best mobile application development services in affordable prices. Hire mobile app developers today for your next BIG mobile app idea. ecommerce app development company
जवाब देंहटाएं