सोमवार, 17 जनवरी 2022

How to start Blogging with Blogger in Hindi-Ishan Technical

 

blogger template

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि How to start Blogging with Blogger in Hindi, How to create Blogger Account,How to create Name of Blog,How to chose Template of Blog.

 यदि आपके पास किसी विषय पर अच्छा  knowledge या Skills है और आप अपने Knowledge या Skills को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Blogger एक अच्छा Platform है ।

Blogger सभी देश के लोगों के साथ जुड़ने,अपने Business ,अपने Knowledge, photo,video को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने का एक बहुत अच्छा Platform है और Blogger make money online के लिए भी  अच्छा Platform है ।

अब सवाल यह आता है कि हमें  Internet पर Blog लिखने के लिए बहुत सारे Software उपलब्ध है तो हमें Blogger पर Blog क्यों लिखना चाहिए क्योंकि Blogger Google का Software है,Secured है ,आसान हैऔर मुफ्त है तो आओ जानते हैं How to start Blogging with Blogger in Hindi.

Create Blogger Account

Blogger पर  Blogging करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Google Account होना चाहिए ।यदि आपके पास Google Account नहीं है तो सबसे पहले आपको एक account create करना चाहिए । ध्यान रहे कि आपका Google Account आपके blogg tittle से मिलता जुलता होना चाहिए ।

Name Your Blog

 सबसे पहले आपको blogger.com search करना है ऊपर में दांयें तरफ chose your account  का option होगा वहाँ पर अपना account select करें । 
अब आपको अपने Blog का नाम और  url का चयन करना है । यहां पर बहुत ध्यान से अपने Blog का नाम चयन करना है । Blog का नाम Blog url से  मिलना चाहिए और जहाँ तक हो सके Blog Name आपकी Blog की Topics से भी मिलना चाहिए ।

Chose A Templete

अपने  Blog के  लिए एक Templete का चयन करें । Templete लगाने के लिए Blogger Menu को open करें ,Theme पर क्लिक करें आपको कई सारी Template दिखाई देगी जो Templete पसंद आये उसे Select करें ।
Share:

1 टिप्पणी: