अधिकतम हम Internet पर सर्च करते हैं कि How to run php file on localhost, how to open php file in mobile,how to install php server on android,how to open php file in chrome,How to run php file in Android phone in Hindi,php file को अपने मोबाइल फोन में कैसे रन करें आदि ।
तो दोस्तों यदि आप भी ऊपर दिए गए keyword को search कर रहे या आप php learn करना चाहते हैं तो निश्चित रहिए यहां आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।
- इस पोस्ट में मैं php file को run करने के दो method बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से php file को open कर सकते हैं ।
First Method
सबसे पहले आपको Google Play Store से
kick web server app को install करना है आप इस एप की मदद से php file को रन कर सकते हैं, Database create कर सकते हैं और user से लिए गए डाटा को अपने Database में store भी कर सकते हैं ।- सबसे पहले kick web server app को open करना है ।
- Storage की permission देना है ।
- फिर अपने project या php html file को htdocs folder के अन्दर रखना है ।
- अब आपको अपना Browser open करना है और type करना है localhost:8080/yourfile.php
Second Method
Same process आप इस method के द्वारा भी कर सकते हैं बस आपको यह विधि सायद आपको थोड़ा difficult लगे।
- सबसे पहले आपको Termux एप Install करना है । और सभी steps को follow करना है ।
- pkg update
- pkg upgrade
- pkg install php -y
- termux-setup-storage permission को allow करना है ।
- cd /data/data/com.termux/files/home/storage/ के अन्दर जाना है और एक php नाम की directory create करना है ।
- mkdir php
- अब आपको अपनी php html file को copy करके php directory के अन्दर paste करना है ।
- cd /data/data/com.termux/files/home/storage/ shared यहां आपकी file होगी। उसे copy करना है ।
- cp -rvf yourfile.php yourfile.html /data/data/com.termux/files/home/storage/php
- अब आपको cd /data/data/com.termux/files/home/storage/ php directory के अन्दर जाना है और php server को स्टार्ट करना है ।
- php -S 127.0.0.1:4545 -t cd /data/data/com.termux/files/home/storage/ php
- अब localhost पर php server start हो जाएगा ।
- आपको अपना Browser open करना है और 127.0.0.1:4545/yourfile.php search करना है । अब Android phone में localhost पर php file run हो जाएगी । आप अधिक जानकारी के लिए how to install php mariadb apache in Android phone using termux पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं ।
0 comentários:
एक टिप्पणी भेजें