रविवार, 30 जनवरी 2022

How to make profile on Freelancer in Hindi-Freelancing-Ishan Technical

Freelancer Profile कैसे बनाएँ   

Make profile on Freelancer

किसी भी Freelancer websites पर अपनी प्रोफाइल को 100% complete ,शुद्ध, प्रोफेशनल और जहाँ तक हो सके अच्छी तरह दिखने लायक बनानी चाहिए क्योंकि प्रोफाइल बनने के बाद 24 घंटे से 3 दिनों तक आपकी Profile  Review में रहती है अगर प्रोफाइल  पूर्ण, शुद्ध और प्रोफेशनल नही हुई तो आपकी Frofile Reject भी हो सकती है । मैं इस पोस्ट में  Upwork पर profile बनाने के लिए बताऊंगा और बाकी लगभग सभी Freelancer websites पर profile बनाने का तरीका एक ही जैसा होता है । आओ step by step जानते हैं कि Freelancer Profile कैसे बनाएँ

  • अपने Browser Upwork search  करें या मोबाइल एप Install करें ।
  • For Work बटन पर क्लिक करें ।
  • ऊपर Right side main sighn up और login बटन होगा । sighn up बटन पर क्लिक करें ।
  • अपनी gmail या Google Account से sighn up करें 
  •  Profile बनाने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें ।
  •  LinkedIn Profile ki Link भी डाल सकते हैं ।
  • अपने Skills का Title Select करें ।
  •  अधिकतम पाँच अपनी योग्यता के हिसाब से Subskill Tag को Select करके Next बटन पर क्लिक करें ।
  • अपने, अपने Skills और अपने Work Experience के बारे में एक अच्छा Description लिखें। Description बहुत ही महत्वपूर्ण है profile Approval के लिए भी और  Upwork Search Engine में Ranking के लिए भी ।
  • Profile Picture डालें ।
  • अपना Education Detail भरें।
  • अपना Work Experience add करें ।
  • किसी- किसी Freelancing websites में Resume add करने का option रहता है यदि हो तो add करें ।
  • यदि Portfolio available हो तो उसका Link डालें वरना Skip बटन पर क्लिक करें ।
  • अपना प्रति घंटे के हिसाब से Rate डालें यदि Fresher हों तो  $10 से अधिक न डालें ।
     अब आपकी प्रोफाइल पूर्ण हो चुकी है । आपको 24 - 72 घंटे तक इंतजार करना होगा । अगर Profile Approved  हो गयी तो comment करके जरूर बताना ।

                                                             धन्यवाद 

See importent link

Upwork 

Fiverr 

People Per Hour 

Freelancer. com


Share:

1 टिप्पणी:

  1. Thanks for a very interesting blog. What else may I get that kind of info written in such a perfect approach? I’ve got an undertaking that I am simply now operating on, and I have been on the lookout for such info. visit also Hire Freelance Graphics Designer


    जवाब देंहटाएं