नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Php,Apache,Mariadb,phpMyAdmin को Termux का प्रयोग करके इंस्टाल कैसे करें, How to learn php in smartphone in Hind,How to install php, Mariadb, Apache, phpMyAdmin Locally in Phone using Termux.
यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है जो Smartphone से php सीखना चाहते हैं क्योंकि इस method से आसानी से अपने मोबाइल फोन में php install कर सकते हैं, php file को run करने के लिए Apache Server install कर सकते हैं और phpMyAdmin से Database create कर सकते हैं ।यह method कम्प्यूटर, लेपटाॅप में भी काम करेगा ।
Php,Apache, Mariadb, phpMyAdmin को इंस्टाल करने के लिए steps- by-steps method को follow करें-
- सबसे पहले Google Play store से Termux को install करके open करें ।
- pkg update press enter
- pkg upgrade
- pkg install php apache2 mariadb -y
- termux-setup-storage
- mysqld_safe -u root
- mysql
- show databases;
- set password for 'root'@'localhost'=password('1234');
- quit
- pkg install git
- git clone https://github.com/Marcus0086/phpMyAdmin.git
- अब आप pwd से चेक करेंगे की आप किस location पर हैं ।यदि /data/data/com.termux/files/home पर होंगे तो नीचे command को follow करें ।
- ls यहां आपको दो directory दिखेगी -phpMyAdmin storage
- cd phpMyAdmin
- ls
- unzip phpMyAdmin.zip अब आपकी phpMyAdmin.zip file unzip हो जाएगी ।
- php -S 127.0.0.1:4545 -t phpMyAdmin
यदि आप को पोस्ट पसंद आई आई हो या installation में कोई समस्या हो तो हमें comment करके जरूर बताएँ ।
0 comentários:
एक टिप्पणी भेजें