रविवार, 30 जनवरी 2022

How to install Php Mariadb Apache phpMyAdmin Locally in Hindi-Ishan Technical

 

Install php apache mariadb phpMyAdmin

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Php,Apache,Mariadb,phpMyAdmin को Termux का प्रयोग करके इंस्टाल कैसे करें, How to learn php in smartphone in Hind,How to install php, Mariadb, Apache, phpMyAdmin Locally in Phone using Termux. 

  यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है जो  Smartphone से php सीखना चाहते हैं क्योंकि इस method से आसानी से अपने मोबाइल फोन में  php install कर सकते हैं, php file को run करने के लिए Apache Server install कर सकते हैं और phpMyAdmin से Database create कर सकते हैं ।यह method कम्प्यूटर, लेपटाॅप में भी काम करेगा ।

  Php,Apache, Mariadb, phpMyAdmin को इंस्टाल करने के लिए steps- by-steps method को follow करें- 

  • सबसे पहले Google Play store से Termux को install करके  open करें ।
  • pkg update press enter
  • pkg upgrade
  • pkg install php apache2 mariadb -y


pkg install php,apache2,mariadb

  • termux-setup-storage
Permission  को allow करें ।
  • mysqld_safe -u root
  • mysql
  • show databases;
  • set password for 'root'@'localhost'=password('1234');

Set password for root

  • quit
  • pkg install git
Git install होने के बाद नीचे दी गई लिंक से  phpMyAdmin को install करना है ।
  • git clone https://github.com/Marcus0086/phpMyAdmin.git
  • अब आप pwd से  चेक करेंगे की आप किस location पर हैं ।यदि /data/data/com.termux/files/home पर होंगे तो नीचे command को follow करें ।
  • ls  यहां  आपको दो directory दिखेगी -phpMyAdmin storage
  • cd phpMyAdmin
  • ls 
  • unzip phpMyAdmin.zip अब आपकी  phpMyAdmin.zip file unzip हो जाएगी ।
  • php -S 127.0.0.1:4545 -t phpMyAdmin  
अब आपके डिवाइस में localhost par server install हो जाएगा । अपने Browser में 127.0.0.1:4545 search करें आप देखेंगे की phpMyAdmin  खुल जाएगा । यहां आपको username root और password 1234 type करके Go button पर क्लिक करना है अब आपके डिवाइस में phpMyAdmin पूरी तरह से install हो जाएगा यहां से आप database create कर सकते हैं, query लिख सकते हैं, Table बना सकते ।
    यदि आप को पोस्ट पसंद आई आई हो या installation में  कोई  समस्या हो तो हमें comment करके जरूर बताएँ ।
Share:

How to make profile on Freelancer in Hindi-Freelancing-Ishan Technical

Freelancer Profile कैसे बनाएँ   

Make profile on Freelancer

किसी भी Freelancer websites पर अपनी प्रोफाइल को 100% complete ,शुद्ध, प्रोफेशनल और जहाँ तक हो सके अच्छी तरह दिखने लायक बनानी चाहिए क्योंकि प्रोफाइल बनने के बाद 24 घंटे से 3 दिनों तक आपकी Profile  Review में रहती है अगर प्रोफाइल  पूर्ण, शुद्ध और प्रोफेशनल नही हुई तो आपकी Frofile Reject भी हो सकती है । मैं इस पोस्ट में  Upwork पर profile बनाने के लिए बताऊंगा और बाकी लगभग सभी Freelancer websites पर profile बनाने का तरीका एक ही जैसा होता है । आओ step by step जानते हैं कि Freelancer Profile कैसे बनाएँ

  • अपने Browser Upwork search  करें या मोबाइल एप Install करें ।
  • For Work बटन पर क्लिक करें ।
  • ऊपर Right side main sighn up और login बटन होगा । sighn up बटन पर क्लिक करें ।
  • अपनी gmail या Google Account से sighn up करें 
  •  Profile बनाने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें ।
  •  LinkedIn Profile ki Link भी डाल सकते हैं ।
  • अपने Skills का Title Select करें ।
  •  अधिकतम पाँच अपनी योग्यता के हिसाब से Subskill Tag को Select करके Next बटन पर क्लिक करें ।
  • अपने, अपने Skills और अपने Work Experience के बारे में एक अच्छा Description लिखें। Description बहुत ही महत्वपूर्ण है profile Approval के लिए भी और  Upwork Search Engine में Ranking के लिए भी ।
  • Profile Picture डालें ।
  • अपना Education Detail भरें।
  • अपना Work Experience add करें ।
  • किसी- किसी Freelancing websites में Resume add करने का option रहता है यदि हो तो add करें ।
  • यदि Portfolio available हो तो उसका Link डालें वरना Skip बटन पर क्लिक करें ।
  • अपना प्रति घंटे के हिसाब से Rate डालें यदि Fresher हों तो  $10 से अधिक न डालें ।
     अब आपकी प्रोफाइल पूर्ण हो चुकी है । आपको 24 - 72 घंटे तक इंतजार करना होगा । अगर Profile Approved  हो गयी तो comment करके जरूर बताना ।

                                                             धन्यवाद 

See importent link

Upwork 

Fiverr 

People Per Hour 

Freelancer. com


Share:

बुधवार, 26 जनवरी 2022

Manage your Blog on Blogger- Blogger-Ishan Technical

    यदि आप  Blogger  पर ब्लाॅग लिखते हैं तो उसकी कुछ setting है जिसे manage करना  ranking के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस पोस्ट में आप Blogger की  SEO friendly setting करना सीखेंगे,तो आओ जानते हैं steps-by-steps 'How to manage your blog on blogger in Hindi'-

               Basic

Title

यहाँ पर  आपके ब्लाग का शीर्षक रहेगा  Title जहाँ तक हो छोटा होना चाहिए और समझ में आने वाला होना चाहिए ताकि users को search करने में आसानी हो।

 Description 

यहाँ पर आपके ब्लाग का description रहेगा । description ऐसा लिखें की title और Keyword का एक combination हो और users,crawlers दोनों को समझ में आना चाहिए ताकि indexing में आसानी हो ।

Blog Language 

यहाँ पर आप जिस भाषा में ब्लाग लिखना चाहते हैं उस भाषा का चयन करना है ।

Adult Content

यदि आप ऐसे Topics पर पोस्ट लिखें है जिसमें adult content वाली images या video है तो आपको यहाँ दोनों बटन को On करना है अन्यथा छोड़ देना है ।

Google Analytics Property ID

यहाँ पर आपको अपने ब्लाग को Google Analytics से जोड़ना है इसकी मदद से आप जान सकेंगे की आपकी बेवसाइट पर आने वाले users साइट के साथ किस तरह इंटरैक्ट करते हैं उन्हें आप पूरी तरह ट्रैक कर सकते हैं ।

Favicon 

यहाँ से आप अपना Favicon add कर सकते हैं Favicon आपके पोस्ट और पेज के url में दिखेगी।

Privacy 

इसमें पूँछ रहा है की क्या आप अपनी साइट को search Eangene में visible कराना चाहते हैं यदि आपकी साइट complete हो गयी है तो इस सेटिंग को On कर दें।

Publishing 

Blog Address 

यहाँ पर आपको अपने ब्लाग का url add करना होता है यहाँ पर रजिस्टर करते समय आप जो url add किये रहते हैं वही by default सेट रहता है आप चाहें तो इसे change कर सकते हैं जैसे- yourdomain.blogspot.com । Blog adress आपके  title से मैच होना चाहिए ताकि ranking में आसानी हो ।

Custom Domain 

  यदि आपके पास custom domain है तो आप अपना custom domain add करें या आप buy करना चाहते हैं तो directly Google से domain खरीद सकते हैं ।
यदि आप किसी दूसरे साइट जैसे- GoDady, Hostinger इत्यादि से domain buy करते हैं तो आपको अपने custom domain को अपने ब्लाग से जोड़ने के लिए उस साइट से मिला CNAME add करना होगा ।

Redirect Domain

यह option 'Naked' domain से  custom domain में redirect करने के लिए होता है जैसे- yourdomain.com to www.yourdomain.com । इससे यह फायदा है कि यदि आपका visitor yourdomain.com या www.yourdomain.com search करता है तो उसे वही result मिलेगा । आप इस सेटिंग on रखें ।

Https 

  यह setting custom domain के लिए होती है क्योंकि blogspot domain के लिए यह by default on होती है यदि आप इस सेटिंग को चालू रखेंगे तो आपके visitor हमेशा secure version से आपकी website पर visit करेंगे जैसे- https://www.yourdomain.com .

Permissions 

         यह सेटिंग Blog Admin या Author के लिए   होती है यहाँ पर Admin या Author की सूची दिखाई देती है आप चाहें तो अपने profile में जाकर इसे change भी कर सकते हैं ।
          आप एक से अधिक Author और reader को invite कर सकते हैं आपकी साइट डिफाल्ट रूप से public पर सेट रहती है यदि इसे private करना चाहते हैं तो इसे private कर सकते हैं ।

Posts

       आप अपने ब्लाग के Home Page पर जितना पोस्ट दिखाना चाहते हैं उतनाआप यहाँ पर add कर सकते हैं यहाँ पर अधिकतम 10 पोस्ट तक add करें।
       Image lightbox और Ideas panel बटन को On कर दें जिससे आपके ब्लाग पोस्ट की image top पर display हो और यदि कोई पोस्ट image पर क्लिक करे तो वह उसी window में  open हो।

Comments 

Comment Location 

इसे embedded पर सेट करें । जिससे पोस्ट पर ही comment  का answer दे सकें।

Who can comment?

Users with Google Accounts पर सेट करें इससे फायदा यह होगा की जिसके पास Google Account होगा वही comment कर पाएगा ।

Comment moderation

इसे always पर  सेट करें ।

Reader comment captcha

यदि आप आप comment करने वाले users से captcha fill करवाना चाहते हैं तो इसे on कर दें।

Comment form message

यदि आप अपने user को comment box के नीचे कोई messege देना चाहते हैं तो बाक्स में अपना messege type कर सकते हैं ।

Email 

      इस setting से आप email को अपने ब्लाग में पोस्ट कर सकते हैं और अपने visitor को email के द्वारा पोस्ट की notification  दे सकते हैं यदि जरूरी न हो तो इस setting default रूप में रहने दें।

Formatting 

       यहाँ पर अपना time zone add करें।
     अपने पोस्ट में जिस तरह की तारीख दिखाना चाहते हैं add करें।
पोस्ट और comment का timestamp सेट करें।

Meta Tags 

  यह सेटिंग search engine में Rank कराने के लिए है इसे on कर दें description के अन्दर आपको 150 word में   अपना keyword लिखना है इस सेटिंग को On रखने पर ही जब आप पोस्ट लिखेंगे तो Dashboard में Description का option मिलेगा अन्यथा नही मिलेगा ।

 Errors and Redirects

Custom 404

इसका अर्थ है क्या आपके ब्लाग में किसी पोस्ट या पेज में कोई  custom 404 का error है यदि है तो आप उस पोस्ट की जगह कोई messege देना चाहते हैं तो दे सकते हैं ।

Custom Redirect 

 आप अपने किसी पोस्ट या पेज को delete कर दिए हैं और वह search engine में rank हो गयी है तो उसे redirect कर सकते हैं redirect करने के लिए आपको अपने deleted page का domain के बाद का url add करना है और जहाँ पर redirect करना चाहते हैं उसका domain के बाद का url add करना है जैसे- deleted page का url है
https://www.yourdomain.com/manage-your-blog.html और आप जहाँ redirect करना चाहते हैं उसका url है https://www.yourdomain.com/how-to-manage-your-blog.html तो आप from में manage-your-blog.html add करेंगे और to में  how-to-manage-your-blog.html add करेंगे यदि आप permanent के लिए करना चाहते हैं तो बटन को On कर देंगे ।

Crawlers and Indexing 

Enable custom Robots.txt 

Robots.txt setting को enable करें और अपनी robots.txt file add करें।

     यह setting search engine के लिए है इस setting से आप किसी भी search engine चाहे वह  Google हो,Yahoo हो या Bing हो उनके Boat को आप बता सकते हैं कि आपके किस पेज या पोस्ट को crawl करना है और किसको नही करना है यदि आप अपने किसी पोस्ट या पेज को index नहीं कराना चाहते हैं तो आप उसे nofollow करेंगे ।

Enable Custom Robots Header Tags

Custom header robot tags को enable करें और नीचे दी गई setting को भी enable करें -
Home page tags में all और noodb को enable करें ।
Archive and search page tags में noindex और noodb को enable करें ।
Post and page tags में all और noodb को enable करें ।

Google Search Console 

    Google Search console open करें और  Google Search console के Dashboard में ऊपर Right corner में अपना Google Account add करें तब अपनी property add करें । property में  अपना domain या url add करें और submit बटन पर क्लिक करें  यदि verification के लिए आपको कोई code मिलता है तो उसे copy करके Blogger theme पर  click करें, customize पर क्लिक करें, edit html पर क्लिक करें और head tag के अंदर सबसे ऊपर code को paste करें और Google Search console में आकर refresh करें आपकी property verify हो जाएगी । यहां पर अपनी साइट की performance देख सकते हैं ।

Monetization 

    यदि आप अपने ब्लाग में ads लगाना चाहते हैं तो custom add.txt setting को enable करें और ads.txt file को add करें ।

    इस पोस्ट में बस इतना ही बाकी जो setting रह गई है उसे default  छोड़ दें उससे आपके Blog पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

Faq:Manage your Blog on Blogger

Q-How can I get my Blogger URL in Hind?
Ans-सबसे पहले अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉग इन करें फिर आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड के नीचे 'view Blog' का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें, अब आपकी वेबसाइट खुल जाएगी। आपकी वेबसाइट के होम पेज का URL ब्राउजर के सर्च बॉक्स में मिल जाएगा।

Share:

सोमवार, 17 जनवरी 2022

How to start Blogging with Blogger in Hindi-Ishan Technical

 

blogger template

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि How to start Blogging with Blogger in Hindi, How to create Blogger Account,How to create Name of Blog,How to chose Template of Blog.

 यदि आपके पास किसी विषय पर अच्छा  knowledge या Skills है और आप अपने Knowledge या Skills को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Blogger एक अच्छा Platform है ।

Blogger सभी देश के लोगों के साथ जुड़ने,अपने Business ,अपने Knowledge, photo,video को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने का एक बहुत अच्छा Platform है और Blogger make money online के लिए भी  अच्छा Platform है ।

अब सवाल यह आता है कि हमें  Internet पर Blog लिखने के लिए बहुत सारे Software उपलब्ध है तो हमें Blogger पर Blog क्यों लिखना चाहिए क्योंकि Blogger Google का Software है,Secured है ,आसान हैऔर मुफ्त है तो आओ जानते हैं How to start Blogging with Blogger in Hindi.

Create Blogger Account

Blogger पर  Blogging करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Google Account होना चाहिए ।यदि आपके पास Google Account नहीं है तो सबसे पहले आपको एक account create करना चाहिए । ध्यान रहे कि आपका Google Account आपके blogg tittle से मिलता जुलता होना चाहिए ।

Name Your Blog

 सबसे पहले आपको blogger.com search करना है ऊपर में दांयें तरफ chose your account  का option होगा वहाँ पर अपना account select करें । 
अब आपको अपने Blog का नाम और  url का चयन करना है । यहां पर बहुत ध्यान से अपने Blog का नाम चयन करना है । Blog का नाम Blog url से  मिलना चाहिए और जहाँ तक हो सके Blog Name आपकी Blog की Topics से भी मिलना चाहिए ।

Chose A Templete

अपने  Blog के  लिए एक Templete का चयन करें । Templete लगाने के लिए Blogger Menu को open करें ,Theme पर क्लिक करें आपको कई सारी Template दिखाई देगी जो Templete पसंद आये उसे Select करें ।
Share:

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

How to run php file on localhost- Ishan Technical

 

run php file on localhost
अधिकतम हम Internet पर सर्च करते हैं कि How to run php file on localhost, how to open php file in mobile,how to install php server on android,how to open php file in chrome,How to run php file in Android phone in Hindi,php file को अपने मोबाइल फोन में कैसे रन करें आदि ।

तो दोस्तों यदि आप भी ऊपर दिए गए keyword को search कर रहे या आप php learn करना चाहते हैं तो निश्चित रहिए यहां आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।

  • इस पोस्ट में मैं php file को run करने के दो method बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से php file को open कर सकते हैं ।

First Method

    सबसे पहले आपको Google Play Store से 

Share:

शनिवार, 8 जनवरी 2022

What is php in Hindi-Ishan Technical

Learn what is php

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की php क्या है, php काम कैसे करता है, php की History क्या है,What is php in Hindi.

 Php क्या है 

 Php एक server side scripting / programming language है इसका उपयोग dynamic web pages को बनाने  के लिए किया जाता है  php open source language है php को html के साथ embedded करके use किया जाता है । आज php इतना  सक्षम है कि Facebook, Amazon, WordPress जैसी बेवसाइट इसी पर बनी है ।

 Php काम कैसे करता है 

How do work Php

Php client द्वारा web server के पास भेजी गई request या messege को Interface करके यानी Machine-lebel language  में बदल कर अपने Database में check करके file को html में client के Browser तक पहुँचाने का काम करता है । आप इस तरह से कह सकते हैं कि php client द्वारा web server को भेजी गई request का html में Respond देता है ।
उदाहरण के तौर पर मान लें मैं एक client हूँ और मैं अपने web browser में किसी website का url search करता हूँ तो मैं web server को request भेज रहा होता हूँ web server उस request को read करके हमारे Browser को html file में भेज देता और Browser file को read करके हमारे सामने website को Display करा देता है ।

Php का इतिहास 

Php को 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा बनाया गया और इसका नाम Personal Home Page tool (PHP) रखा गया और आज php Hypertext preprocessor है 1997 में php 3.0 version जारी किया गया जो php का First version था और आज php 8.1.1 version उपलब्ध है ।

Share: