WordPress क्या है
WordPress एक Content Management System(CMS) है जो php में लिखा गया है और mysql या mariadb database द्वारा बनाया गया है ।
How to install WordPress Locally on Android Phone
जैसा की आप जानते हैं कि WordPress एक Content Management System है और php में लिखा गया है इसलिए हमें php की फाइल को रन करने के लिए हमें Server की आवश्यकता पड़ेगी और WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करने के लिए हमें installer की आवश्यकता पड़ेगी । हम इस पोस्ट में WordPress को इंस्टाल करने के लिए apache server का प्रयोग करेंगे और termux command द्वारा install करेंगे तो अब हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करना सीखते हैं । आप चाहें तो पूरे command को copy - paste भी कर सकते हैं ।
- सबसे पहले हम Wordpress.org website पर जाकर WordPress को अपने मोबाइल फोन में Download करेंगे या आप Download WordPress लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं फिर Wordpress.zip file को unzip करने के लिए extract कर लेंगे ।
- Google Play store से Termux को install कर लेंगे
Termux को ओपन करके नीचे दिए गए command के द्वारा हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करेंगे । - सबसे पहले हम package को update और upgrade करेंगे ।
- अब हम कुछ आवश्यक packages को install करेंगे ।
- Packages install होने के बाद termux को storage की permission देने के लिए command लिखेंगे -
- WordPress फाइल तक जाने के लिए command type करेंगे -
- अब हम WordPress फाइल को htdocs folder में copy करने के लिए टाइप करेंगे -
- अब हम mysql को स्टार्ट करेंगे-
show databases;
आपको कुछ इस तरह से पहले से बना हुआ database दिखाई देगा।
- अब हम 'wp' नाम का एक database create करेंगे-
show databases;
आप देखेंगे की 'wp' नाम की database बन चुकी है
- अब हम इस database के लिए user id और password बनाएँगे ,आप यूजर आई डी और पासवर्ड कुछ भी डाल सकते हैं बस आपको इसे याद रखना होगा क्योंकि जब हम WordPress install करेंगे तो यह काम आएगा ।
create user'manjeet'@'localhost' identified by 'password';
- अब हम अपने database(wp) को user_id के साथ लिंक करेंगे-
- अपने user_id जो 'manjeet' है इसको हम अब Super User की permission देंगे-
- अब हम WordPress directory के अन्दर देखेंगे कि wp-config.sample.php नाम की फाइल होगी इसे एडिट करेंगे-
- अब nano editor को install करेंगे-
nano wp-config.sample.php
अब हम नीचे जाएंगे और अपने database,user_id,password को डालेंगे बाकी सब डिफाल्ट छोड़ देंगे जैसा screenshot में दिया गया है फिर
Ctrl + x बटन दबाएंगे yes करने के लिए y press करेंगे ।
- अब हम एक डाइरेक्टरी पीछे जाएंगे और apache server को Localhost पर start करेंगे-
Php -S 127.0.0.1:4545 -t Wordpress
Pretty good post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed reading your blog posts. Any way I'll be subscribing to your feed and I hope you post again soon. Big thanks for the useful info. Wordpress Brisbane
जवाब देंहटाएं