शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

install Wordpress Locally on Android -Learn Wordpress-Ishan Technical


Install WordPress Locally on Android
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि WordPress क्या है,  Termux का प्रयोग करके WordPress कैसे Install करें, How to install WordPress Locally on android phone in hindi ,How to install WordPress on localhost, Termux का प्रयोग करके Localhost पर WordPress कैसे Install करें ।

WordPress क्या है 

WordPress एक Content Management System(CMS) है जो php में लिखा गया है और mysql या mariadb database द्वारा बनाया गया है ।

How to install WordPress Locally on Android Phone 

जैसा की आप जानते हैं कि WordPress एक Content Management System है और php में लिखा गया है इसलिए हमें php की फाइल को रन करने के लिए हमें Server की आवश्यकता पड़ेगी और WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करने के लिए हमें  installer की आवश्यकता पड़ेगी । हम इस पोस्ट में WordPress को इंस्टाल करने के लिए  apache server का प्रयोग करेंगे और termux command द्वारा install करेंगे तो अब हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में  install करना सीखते हैं । आप चाहें तो पूरे command को copy - paste भी कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले हम Wordpress.org website पर जाकर  WordPress को अपने मोबाइल फोन में Download करेंगे  या आप Download WordPress लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं फिर Wordpress.zip file को unzip करने के लिए extract कर लेंगे ।
  • Google Play store से Termux को install कर लेंगे 
    Termux को  ओपन करके नीचे दिए गए command के द्वारा हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करेंगे ।
  • सबसे पहले हम package को update और upgrade करेंगे ।
pkg update && pkg upgrade  -y

  • अब हम कुछ आवश्यक packages को install करेंगे ।
pkg install php mariadb apache2  -y

  • Packages install होने के बाद termux को storage की permission देने के लिए command लिखेंगे -
termux-setup-storage

  •  WordPress फाइल तक जाने के लिए command type करेंगे -
cd /data/data/com.termux/files/home/storage/downloads/WordPress.5.8.1/wordpress

  • अब हम WordPress फाइल को htdocs folder में copy करने के लिए टाइप करेंगे -
cp -rvf wordpress/data/data/com.termux/files/usr/share/apache2/default-site/htdocs/
Coppy WordPress file in htdocs folder

  • अब हम mysql को स्टार्ट करेंगे-
 mysqld_safe  -u root

mysql 
Start mysql

show databases;

आपको कुछ  इस तरह से पहले से बना हुआ database दिखाई देगा।

show databases;
  • अब हम 'wp' नाम का एक database create करेंगे-
 create database wp;

show databases; 
create databases

आप देखेंगे की 'wp' नाम की database बन चुकी है
  • अब हम इस database के लिए user id और password बनाएँगे ,आप यूजर आई डी और पासवर्ड कुछ भी डाल सकते हैं बस आपको इसे याद रखना होगा क्योंकि जब हम WordPress install करेंगे तो यह काम आएगा ।

create user'manjeet'@'localhost' identified by 'password';

  • अब हम अपने database(wp) को user_id के साथ लिंक करेंगे-
 select user from mysql.user;

  • अपने user_id जो 'manjeet' है इसको हम अब Super User की permission देंगे-
 grant all privileges on wp.* to 'manjeet'@'localhost';

  • अब हम WordPress directory के अन्दर देखेंगे कि wp-config.sample.php नाम की फाइल होगी इसे एडिट करेंगे-
 cd /data/data/com.termux/files/usr/share/apache2/default-site/htdocs/wordpress/
Type command wp-config-sample.php

  • अब nano editor को install करेंगे-
 pkg install nano -y

 nano wp-config.sample.php

अब हम नीचे जाएंगे और अपने database,user_id,password को डालेंगे बाकी सब डिफाल्ट छोड़ देंगे जैसा screenshot में दिया गया है फिर
Ctrl + x बटन दबाएंगे yes करने के लिए y press करेंगे ।
Change databases db (name,user,password,host)

  • अब हम एक डाइरेक्टरी पीछे जाएंगे और apache server को Localhost पर start करेंगे-
 cd ..
 
Php -S 127.0.0.1:4545 -t Wordpress

  • अब हम Browser में type करेंगे और WordPress Admin panel खुल जाएगा ।

 http://127.0.0.1:4545

127.0.0.1:4545/wp-admin

अब हम आसानी से WordPress को अपने मोबाइल फोन में localhost पर install कर लेंगे ।
यदि आप को WordPress install करने में कोई कठिनाई हो तो comment करके जरूर बताना मैं आसा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।
Share: