सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

Graphics designer apps for Android -Ishan Technical


Graphics Designer Apps for Android

आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Graphics Designing क्या है, ग्राफ़िक्स डिजाइनर का काम क्या है, क्या स्मार्ट फोन से Graphics Designing करना सम्भव है और Best Graphics Designer App for Android.

 Graphics Designing क्या है

किसी  Elements (lines,circle, square etc), text,color,picture  को  एक निश्चित  size में combination करके  messege प्रस्तुत करना ही Graphics Designing कहलाता है और जो इस काम को करता है उसे Graphics Designer कहते हैं ।
        हम किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं या आनलइन खरीदते हैं हम क्या देखते हैं कि उस प्रोडक्ट  की बहुत ही सुंदर ढंग से पैकिंग हुई है जिस पर बेहतरीन background color या picture  है,  कम्पनी का नाम और लोगो है और उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ  Text लिखा है यह पैकेज कौन तैयार कर रहा है एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर तैयार कर रहा है आप खुद सोचें अगर उस प्रोडक्ट की इतनी अच्छी पैकिंग नही हुई होती तो क्या हम उस प्रोडक्ट को खरीदते सायद न खरीदते।हम अपने आसपास देखते हैं हमें बहुत सारे पोस्टर, लोगों,पिक्चर इत्यादि दिखाई देते हैं जो एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर के द्वारा डिजाइन किया होता है।
      ग्राफ़िक्स डिजाइनर का लगभग हर इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा रोल होता है और उसे निश्चित समय में डिजाइन तैयार करके देना होता है । एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर logo/brand, advertising, card,application,social media ,poster ,packages आदि की डिजाइन करता है ।

क्या स्मार्ट फोन से Graphics Designing करना सम्भव है

   यदि आप अपने स्मार्ट फोन से ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करना चाहते हैं या आप सोच रहे हैं कि क्या एक स्मार्ट फोन से ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करना सम्भव है तो मेरा सीधा सा जवाब होगा हाँ क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे apps की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बगैर पीसी या लेपटाॅप के प्रोफेशनल ,डिजिटल  और प्रिंटेवल डिजाइन तैयार कर सकते हैं बस आपको  PC or Laptop application  जैसा Function  नहीं मिलेगा फिर भी आप इन apps का प्रयोग करके प्रोफेशनल डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

Free Graphics Designer App For Android 

 यदि आप प्लेस्टोर पर free Graphics Designing App को खोज रहें हैं तो मैं आपके लिए ऐसे App को खोज निकाला हूँ जिसकी मदद से आप बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं तो आओ जानते हैं उस Apps के बारे में- 

1. Canva

Canva मेरा first choice application है जिसके द्वारा कम समय में बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं इस एप के द्वारा भले ही प्रोफेशनल डिजाइनर न हों फिर भी शानदार लोगो, पोस्टर, वीडियो कोलाज और फोटो ग्रिड बना सकते हैं  Canva एक बहुमुखी ग्राफिक डिजाइन ऐप है जिसमें  फोटो एडिटर, वीडियो लोगो मेकर, पोस्टर मेकर और वीडियो एडिटर उपलब्ध  है। इसका उपयोग हम Instagram Cover, Instagram Story,  Post या Video College  या Youtube इंट्रो को डिजाइन करने के लिए कर सकते हैं ।
 Facebook , Pinterest  और Twitter  जैसे Social Media Network  के लिए एक बैनर बना सकते हैं और इसके अलावा जन्मदिन का निमंत्रण या शादी के निमंत्रण का कार्ड भी बना सकते हैं।यह बहुत ही Powerful Designing  Application है जो फ़ोन और कंप्यूटर दोनों के लिए  उपलब्ध है और यह Browser के लिए भी उपलब्ध है ।
Canva  में हमें Social Media Cover,Social Media Post,websites या Blog Cover , Background, YouTube Thumbnail or Intro के लिए विभिन्न Size के  Template मिल जाते हैं जिसे एडिट करके आसानी से कम समय में बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं ।
 

2. Desygner 

Desygner app canva app का छोटा भाई के समान है इसमें भी लगभग वह हर चीज मिल जाएगा जो canva में उपलब्ध है । Desygner application में Social Media कवर व पोस्ट, Advertisement, Blog व website पोस्ट,बैनर,पोस्टर, शादी व निमन्त्रण कार्ड के लिए बहुत सारे प्रोफेशनली डिजाइन्ड टेम्पलेट मिल जाएंगे और बहुत सारे free images,Fonts और Icons मिल जाएंगे जिन्हें कस्टूमाइज करके बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
Desygner Application PC,Tablet और Phone के लिए उपलब्ध है ।

3. Vector Ink

Vector Ink ग्राफिक डिजाइन, लोगो डिजाइन, ड्राइंग, चरित्र डिजाइन, वेक्टर ट्रेसिंग, डिजाइनिंग बिजनेस कार्ड, फ्लायर्स, पोस्टर के लिए बहुत अच्छा application है।Vector Ink Software की खासियत है कि इससे बहुत अच्छी Shape बना सकते हैं और अपने हिसाब से बेहतरीन लोगो बना सकते हैं।मुझे यह एप्लीकेशन Shape,Logoऔर Gradient के लिए बहुत पसंद है ।

4. Ibis Paint X 

Ibis Paint X एक  free version Application है और Ibis Paint एक Paid version Application है इस एप के द्वारा आप जितने Creative और Professional होंगे उतनी अच्छी डिजाइन कर पाएंगे क्योंकि इस एप में आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जैसे- dip pens, felt tip pens, digital pens, air brushes, fan brushes, flat brushes, pencils, oil brushes, charcoal brushes, crayons and stamps आदि जिसकी मदद से आप जिस तरह की डिजाइन करना चाहें जैसे  Background image,
character, जानवर,पेंड़-पौधे बगीचे आदि की डिजाइन कर सकते हैं ।

5. Logopit Plus 

Logopit Plus भी एक Free Application है इससे Logo,Poster, banner, Thumbnail, Social Media Post आदि की डिजाइन आसानी से कम समय में कर सकते हैं इस एप में बहुत सारे टूल्स जैसे  -Background, Erser,crop आदि जिससे आप बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं ।
       ऊपर जितने Application दिए गए हैं उनकी मदद से आप एक प्रोफेशनल डिजाइन कर पाएंगे वह भी अपने मोबाइल फोन से ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।
Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें