एक स्मार्ट फोन से हम कौन- कौन से काम कर सकते हैं इसको जानने से पहले हम यह जानकारी कर लेते हैं कि अधिकतम हम एक स्मार्ट फोन से कौन- कौन से काम करते हैं-
- फोन करने के लिए
- मैसेज करने के लिए
- चैटिंग के लिए
- वीडियो काॅल के लिए
- वीडियो देखने के लिए
- गाने सुनने के लिए
कौन-कौन से काम हम स्मार्ट फोन से कर सकते हैं
1. Learning के लिए
एक स्मार्ट फोन का प्रयोग यदि हम पढ़ने के लिए करे तो आप सोचो आप अपना कैरियर बना सकते हो।इसके लिए न तो आपको घर से बाहर निकलने की आवश्यकता पड़ेगी और न तो पैसे खर्च करने की । बस हो सकता है कि किसी- किसी काम का practical करने के लिए किसी कैफे की मदद लेनी पड़े।
2. Earning के लिए
यदि आप के पास एक स्मार्ट फोन है तो उसका प्रयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं । अपने मोबाइल फोन का स्तेमाल करके Freelancing , Adsense, Social Media के जरिए अच्छी खासी Earning कर सकते हैं ।
3. Business के लिए
यदि आप कोई Business करते हैं या आपके पास कोई दुकान है तो आपको एक स्मार्ट फोन की जरूरत पड़ेगी । अपने मोबाइल फोन का स्तेमाल करके आप अपने क्लाइंट से बात कर सकते हैं, अपने क्लाइंट से Order ले सकते हैं , वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन भुकतान कर सकते हैं ।इसके अलावा भी व्यापार के क्षेत्र में स्मार्ट फोन का प्रयोग करके बहुत कुछ कर सकते हैं ।
इसके अलावा भी बहुत सारे काम एक स्मार्ट फोन के जरिए करना सम्भव है जैसे- Video Editing, Video Recording, Graphics Designing, web Designing for Education, Image Editing, Online Form Filling, Calculating .