गुरुवार, 12 अगस्त 2021

How to earn money online in Hindi - earning method - Ishan Technical

 क्या ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं 

How to earn money 2


   अगर कोई हमसे पूँछता है कि क्या ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई तरीका है । तो मेरा सीधा सा जवाब होगा हाँ ।
  क्योंकि लोग Google पर अक्सर  search करते हैं  how to make money onlineऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ  आदि । जिनको यह जवाब मिल जाता है या तो वह पैसे कमाते हैं या पैसे गंवाते हैं ।क्यों आपको इंटरनेट पर आपको सही जवाब भी मिल सकता है और गलत भी ।
   नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Ishan Technical   और मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान और जेनुअन तरीके ।

 ऑनलाइन पैसा कमने का तरीका (Earning Methods)

इस पोस्ट में मैं सिर्फ यह बताऊंगा कि ऑनलाइन पैसे कमाते कैसे हैं ।या  हम इस प्रकार  कह सकते ऑनलाइन पैसे हमें कहाँ से मिलेगा । मैं ऑनलाइन पैसे कमाने का सिर्फ  चार तरीका बताऊंगा जो एकदम जेनुअन है -

  • Freelancer 

Freelancer 

  Freelancer  का काम करने के लिए हमें दो चीजों की जानकारी होनी चाहिए 
  1. Freelancer websites की जानकारी 
  2. Freelancer website पर मिलने वाले काम की जानकारी

    Freelancer websites के नाम 

    कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के नाम बताने जा रहा हूँ जिस पर रजिस्ट्रेशन कर के काम ले  सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
  • Upwork
  • Fiverr
  • People Per Hour 
  • Freelancer.com
आगे आने वाले पोस्ट में मैं बताऊंगा कि ऊपर दिए गए वेबसाइट पर कैैैसे रजिस्टर करना है और कैसे काम लेना है ।

Freelancer websites  पर मिलने वाले काम की जानकारी 

 Freelancer websites पर बहुत सारे टास्क दिए रहते हैं बस आपको दिए हुए टास्क लेना है और उसे पूरा करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना है ।  Freelancer websites   पर दिए जाने वाले कुछ टास्क नीचे दिए गए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए  -
  • Development & IT
  • Writing & Translation 
  • Digital Marketing
  • Video & Animatio
  • Business 
    क्या आपको इन कामों को करना आता है यदि नही आता है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है आने वाले पोस्ट में मैं बताऊंगा कि इन  course को कैसे सीख कर पैसे कमाना है 

 Adsense & Ad's 

Adsense & Ad's एक लोकप्रिय तरीका है घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का । अब बात आती है कि हमें  Adsense & Ad's लगाना कहाँ है ।
हम  Adsense & Ad's कहाँ- कहाँ लगा सकते हैं  -
  • YouTube Video  par
  • Blogspot par
  • Websites par
  • Facebook Page par
अब आप सोच रहे होंगे कि मुझे यह सब काम तो करना ही नही आता तो यह सब काम मैं कैैसे करूँगा । आप बिलकुल भी परेेेशान न हों।आने वाले पोस्ट में मैं सिखाऊँगा की इन कामों को कैसे करना है ।

  Affiliate marketing 

ऑनलाइन पैसे कमाने का एक पाॅपुलर तरीका Affiliate marketing भी है । इस पर आपको किसी और के प्रोडक्ट को लेकर अपने Blog ,Website, YouTube Video  या Facebook page के माध्यम से बेचना होता है और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है । कुछ popular बेवसाइट नीचे दिए गए हैं जहां से आप प्रोडक्ट ले सकते हैं और  उन्हें बेच कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं  -
  • Click Bank
  • Amazon Associate 
  • Flipkart Affiliate 
  • Shopify Affiliate 
  • BigRock Affiliate 
  • Yatra Affiliate 
  • Hostgator Affiliate 

Online Selling 

ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए आपके पास कोई दुकान या कोई रजिस्टरित प्रोडक्शन फैक्टरी होनी चाहिए । ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए आप Ecommerce website का सहारा ले सकते हैं । कुछ Ecommerce website  के नाम नीचे दिए गए हैं जहां पर ऑनलाइन अपने उत्पाद को बेंच सकते हैं- 
  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Snapdeal
  • EBay 
       आगे आने वाले पोस्ट में मैं ऊपर दिए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को एक- एक करके सबकेे बारे में  डिटेल में बताऊंगा और सिखाऊँगा । अगर पोस्ट पसंद आई हो तो comment करके जरूूूर बताना ।
                                                            धन्यवाद 
Share:

0 comentários:

एक टिप्पणी भेजें