Freelancing क्या है
फ्रीलांसिंग एक ऐसा जाॅब है जिसे स्वतंत्र रूप से घर बैठे अपनी योग्यता के अनुसार बगैर एक रूपया खर्च किये किया जाता है । Freelancing काम को करने वाला Freelancer कहलाता है और फ्रीलांसिंग काम को देने वाला Buyer कहलाता है । Freelancing websites एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है जहाँ पर Buyer और Worker दोनों आपस में बात कर सकें।
Freelancer वेबसाइट पर दो तरह के व्यक्ति होते हैं पहला Buyer दूसरा Freelancer । फ्रीलांसर वेबसाइट पर जो जाॅब्स को अपलोड करता है उसे Buyer कहते हैं और जो जाॅब्स को करता है उसे Freelancer कहते हैं । फ्रीलांसर वेबसाइट पर बहुत तरह के Jobs उपलब्ध रहते हैं बस हमें अपनी योग्यता के अनुसार Jobs का चयन करना होता है और उसे निश्चित समय पर करके देना होता है । यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि हमें पैसे प्रति घंटे के हिसाब से मिलता है ।
Freelancer वेबसाइट पर जाॅब कैसे मिलेगा
Freelancer websites पर बहुत सारा कम्पटीशन होता है क्योंकि वहाँ पर हजारों की संख्या में योग्य Freelancer काम करते हैं इसलिए फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल एकदम प्रोफेशनल बनानी चाहिए ताकि Buyer को लगे कि इस Freelancer की योग्यता अच्छी है और आपको काम दे सके।
Freelancer Jobs को कैसे करें
Freelancing jobs को करने के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ।
- उपकरण
आपको किस कटेगरी का जाॅब मिला है उस हिसाब से आपको उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी । नीचे कुछ उपकरण दिए गए हैं जिनमें से किसी एक या एक से अधिक उपकरणों की आवश्यकता Freelancing Jobs को करने के लिए पड़ेगी- - Desktop
- Laptop
- Android or Smart phone
- Video Camera
2. योग्यता योग्यता का मतलब यह है कि आप किस काम में प्रोफेशनल हैं या आपको किस काम में रूचि है या आप किसी भी Freelancing websites पर प्रोफाइल बनाते समय जिस कौशल का चयन किए हों।
- Desktop
- Laptop
- Android or Smart phone
- Video Camera