शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

install Wordpress Locally on Android -Learn Wordpress-Ishan Technical


Install WordPress Locally on Android
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि WordPress क्या है,  Termux का प्रयोग करके WordPress कैसे Install करें, How to install WordPress Locally on android phone in hindi ,How to install WordPress on localhost, Termux का प्रयोग करके Localhost पर WordPress कैसे Install करें ।

WordPress क्या है 

WordPress एक Content Management System(CMS) है जो php में लिखा गया है और mysql या mariadb database द्वारा बनाया गया है ।

How to install WordPress Locally on Android Phone 

जैसा की आप जानते हैं कि WordPress एक Content Management System है और php में लिखा गया है इसलिए हमें php की फाइल को रन करने के लिए हमें Server की आवश्यकता पड़ेगी और WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करने के लिए हमें  installer की आवश्यकता पड़ेगी । हम इस पोस्ट में WordPress को इंस्टाल करने के लिए  apache server का प्रयोग करेंगे और termux command द्वारा install करेंगे तो अब हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में  install करना सीखते हैं । आप चाहें तो पूरे command को copy - paste भी कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले हम Wordpress.org website पर जाकर  WordPress को अपने मोबाइल फोन में Download करेंगे  या आप Download WordPress लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं फिर Wordpress.zip file को unzip करने के लिए extract कर लेंगे ।
  • Google Play store से Termux को install कर लेंगे 
    Termux को  ओपन करके नीचे दिए गए command के द्वारा हम WordPress को अपने मोबाइल फोन में install करेंगे ।
  • सबसे पहले हम package को update और upgrade करेंगे ।
pkg update && pkg upgrade  -y

  • अब हम कुछ आवश्यक packages को install करेंगे ।
pkg install php mariadb apache2  -y

  • Packages install होने के बाद termux को storage की permission देने के लिए command लिखेंगे -
termux-setup-storage

  •  WordPress फाइल तक जाने के लिए command type करेंगे -
cd /data/data/com.termux/files/home/storage/downloads/WordPress.5.8.1/wordpress

  • अब हम WordPress फाइल को htdocs folder में copy करने के लिए टाइप करेंगे -
cp -rvf wordpress/data/data/com.termux/files/usr/share/apache2/default-site/htdocs/
Coppy WordPress file in htdocs folder

  • अब हम mysql को स्टार्ट करेंगे-
 mysqld_safe  -u root

mysql 
Start mysql

show databases;

आपको कुछ  इस तरह से पहले से बना हुआ database दिखाई देगा।

show databases;
  • अब हम 'wp' नाम का एक database create करेंगे-
 create database wp;

show databases; 
create databases

आप देखेंगे की 'wp' नाम की database बन चुकी है
  • अब हम इस database के लिए user id और password बनाएँगे ,आप यूजर आई डी और पासवर्ड कुछ भी डाल सकते हैं बस आपको इसे याद रखना होगा क्योंकि जब हम WordPress install करेंगे तो यह काम आएगा ।

create user'manjeet'@'localhost' identified by 'password';

  • अब हम अपने database(wp) को user_id के साथ लिंक करेंगे-
 select user from mysql.user;

  • अपने user_id जो 'manjeet' है इसको हम अब Super User की permission देंगे-
 grant all privileges on wp.* to 'manjeet'@'localhost';

  • अब हम WordPress directory के अन्दर देखेंगे कि wp-config.sample.php नाम की फाइल होगी इसे एडिट करेंगे-
 cd /data/data/com.termux/files/usr/share/apache2/default-site/htdocs/wordpress/
Type command wp-config-sample.php

  • अब nano editor को install करेंगे-
 pkg install nano -y

 nano wp-config.sample.php

अब हम नीचे जाएंगे और अपने database,user_id,password को डालेंगे बाकी सब डिफाल्ट छोड़ देंगे जैसा screenshot में दिया गया है फिर
Ctrl + x बटन दबाएंगे yes करने के लिए y press करेंगे ।
Change databases db (name,user,password,host)

  • अब हम एक डाइरेक्टरी पीछे जाएंगे और apache server को Localhost पर start करेंगे-
 cd ..
 
Php -S 127.0.0.1:4545 -t Wordpress

  • अब हम Browser में type करेंगे और WordPress Admin panel खुल जाएगा ।

 http://127.0.0.1:4545

127.0.0.1:4545/wp-admin

अब हम आसानी से WordPress को अपने मोबाइल फोन में localhost पर install कर लेंगे ।
यदि आप को WordPress install करने में कोई कठिनाई हो तो comment करके जरूर बताना मैं आसा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।
Share:

सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

Graphics designer apps for Android -Ishan Technical


Graphics Designer Apps for Android

आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Graphics Designing क्या है, ग्राफ़िक्स डिजाइनर का काम क्या है, क्या स्मार्ट फोन से Graphics Designing करना सम्भव है और Best Graphics Designer App for Android.

 Graphics Designing क्या है

किसी  Elements (lines,circle, square etc), text,color,picture  को  एक निश्चित  size में combination करके  messege प्रस्तुत करना ही Graphics Designing कहलाता है और जो इस काम को करता है उसे Graphics Designer कहते हैं ।
        हम किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं या आनलइन खरीदते हैं हम क्या देखते हैं कि उस प्रोडक्ट  की बहुत ही सुंदर ढंग से पैकिंग हुई है जिस पर बेहतरीन background color या picture  है,  कम्पनी का नाम और लोगो है और उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ  Text लिखा है यह पैकेज कौन तैयार कर रहा है एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर तैयार कर रहा है आप खुद सोचें अगर उस प्रोडक्ट की इतनी अच्छी पैकिंग नही हुई होती तो क्या हम उस प्रोडक्ट को खरीदते सायद न खरीदते।हम अपने आसपास देखते हैं हमें बहुत सारे पोस्टर, लोगों,पिक्चर इत्यादि दिखाई देते हैं जो एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर के द्वारा डिजाइन किया होता है।
      ग्राफ़िक्स डिजाइनर का लगभग हर इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा रोल होता है और उसे निश्चित समय में डिजाइन तैयार करके देना होता है । एक ग्राफ़िक्स डिजाइनर logo/brand, advertising, card,application,social media ,poster ,packages आदि की डिजाइन करता है ।

क्या स्मार्ट फोन से Graphics Designing करना सम्भव है

   यदि आप अपने स्मार्ट फोन से ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करना चाहते हैं या आप सोच रहे हैं कि क्या एक स्मार्ट फोन से ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करना सम्भव है तो मेरा सीधा सा जवाब होगा हाँ क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे apps की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बगैर पीसी या लेपटाॅप के प्रोफेशनल ,डिजिटल  और प्रिंटेवल डिजाइन तैयार कर सकते हैं बस आपको  PC or Laptop application  जैसा Function  नहीं मिलेगा फिर भी आप इन apps का प्रयोग करके प्रोफेशनल डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

Free Graphics Designer App For Android 

 यदि आप प्लेस्टोर पर free Graphics Designing App को खोज रहें हैं तो मैं आपके लिए ऐसे App को खोज निकाला हूँ जिसकी मदद से आप बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं तो आओ जानते हैं उस Apps के बारे में- 

1. Canva

Canva मेरा first choice application है जिसके द्वारा कम समय में बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं इस एप के द्वारा भले ही प्रोफेशनल डिजाइनर न हों फिर भी शानदार लोगो, पोस्टर, वीडियो कोलाज और फोटो ग्रिड बना सकते हैं  Canva एक बहुमुखी ग्राफिक डिजाइन ऐप है जिसमें  फोटो एडिटर, वीडियो लोगो मेकर, पोस्टर मेकर और वीडियो एडिटर उपलब्ध  है। इसका उपयोग हम Instagram Cover, Instagram Story,  Post या Video College  या Youtube इंट्रो को डिजाइन करने के लिए कर सकते हैं ।
 Facebook , Pinterest  और Twitter  जैसे Social Media Network  के लिए एक बैनर बना सकते हैं और इसके अलावा जन्मदिन का निमंत्रण या शादी के निमंत्रण का कार्ड भी बना सकते हैं।यह बहुत ही Powerful Designing  Application है जो फ़ोन और कंप्यूटर दोनों के लिए  उपलब्ध है और यह Browser के लिए भी उपलब्ध है ।
Canva  में हमें Social Media Cover,Social Media Post,websites या Blog Cover , Background, YouTube Thumbnail or Intro के लिए विभिन्न Size के  Template मिल जाते हैं जिसे एडिट करके आसानी से कम समय में बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं ।
 

2. Desygner 

Desygner app canva app का छोटा भाई के समान है इसमें भी लगभग वह हर चीज मिल जाएगा जो canva में उपलब्ध है । Desygner application में Social Media कवर व पोस्ट, Advertisement, Blog व website पोस्ट,बैनर,पोस्टर, शादी व निमन्त्रण कार्ड के लिए बहुत सारे प्रोफेशनली डिजाइन्ड टेम्पलेट मिल जाएंगे और बहुत सारे free images,Fonts और Icons मिल जाएंगे जिन्हें कस्टूमाइज करके बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
Desygner Application PC,Tablet और Phone के लिए उपलब्ध है ।

3. Vector Ink

Vector Ink ग्राफिक डिजाइन, लोगो डिजाइन, ड्राइंग, चरित्र डिजाइन, वेक्टर ट्रेसिंग, डिजाइनिंग बिजनेस कार्ड, फ्लायर्स, पोस्टर के लिए बहुत अच्छा application है।Vector Ink Software की खासियत है कि इससे बहुत अच्छी Shape बना सकते हैं और अपने हिसाब से बेहतरीन लोगो बना सकते हैं।मुझे यह एप्लीकेशन Shape,Logoऔर Gradient के लिए बहुत पसंद है ।

4. Ibis Paint X 

Ibis Paint X एक  free version Application है और Ibis Paint एक Paid version Application है इस एप के द्वारा आप जितने Creative और Professional होंगे उतनी अच्छी डिजाइन कर पाएंगे क्योंकि इस एप में आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जैसे- dip pens, felt tip pens, digital pens, air brushes, fan brushes, flat brushes, pencils, oil brushes, charcoal brushes, crayons and stamps आदि जिसकी मदद से आप जिस तरह की डिजाइन करना चाहें जैसे  Background image,
character, जानवर,पेंड़-पौधे बगीचे आदि की डिजाइन कर सकते हैं ।

5. Logopit Plus 

Logopit Plus भी एक Free Application है इससे Logo,Poster, banner, Thumbnail, Social Media Post आदि की डिजाइन आसानी से कम समय में कर सकते हैं इस एप में बहुत सारे टूल्स जैसे  -Background, Erser,crop आदि जिससे आप बेहतरीन डिजाइन तैयार कर सकते हैं ।
       ऊपर जितने Application दिए गए हैं उनकी मदद से आप एक प्रोफेशनल डिजाइन कर पाएंगे वह भी अपने मोबाइल फोन से ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।
Share:

रविवार, 19 सितंबर 2021

कौन-कौन से काम हम स्मार्ट फोन से कर सकते हैं -work on smartphone

 


  एक स्मार्ट फोन से हम कौन- कौन से काम कर सकते हैं इसको जानने से पहले हम यह जानकारी कर लेते हैं कि अधिकतम हम एक स्मार्ट फोन से कौन- कौन से काम करते हैं- 

  • फोन करने के लिए 
  • मैसेज करने के लिए 
  • चैटिंग के लिए 
  • वीडियो काॅल के लिए 
  • वीडियो देखने के लिए 
  • गाने सुनने के लिए 
    यह ऊपर दिए गए सारे काम एक तरह से अगर देखा जाए तो हमारे लिए मनोरंजन और एक-दूसरे को दूर से सम्पर्क बनाने के लिए है क्या आप जानना चाहेंगे कि एक स्मार्ट फोन का प्रयोग हम किस-किस काम के लिए कर सकते हैं, तो पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

कौन-कौन से काम हम स्मार्ट फोन से कर सकते हैं

1. Learning  के लिए 

                                 एक स्मार्ट फोन का प्रयोग यदि हम पढ़ने के लिए करे तो आप सोचो आप अपना कैरियर बना सकते हो।इसके लिए न तो आपको घर से बाहर निकलने की आवश्यकता पड़ेगी और न तो पैसे खर्च करने की । बस हो सकता है कि किसी- किसी काम का practical करने के लिए किसी कैफे की मदद लेनी पड़े।

2. Earning के लिए 

                             यदि आप के पास एक स्मार्ट फोन है तो उसका प्रयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं । अपने मोबाइल फोन का स्तेमाल करके  Freelancing , Adsense,  Social Media  के जरिए अच्छी खासी Earning कर सकते हैं ।

 3. Business के लिए 

                            यदि आप कोई Business करते हैं या आपके पास कोई दुकान है तो आपको एक स्मार्ट फोन की जरूरत पड़ेगी । अपने मोबाइल फोन का स्तेमाल करके आप अपने क्लाइंट से बात कर सकते हैं, अपने  क्लाइंट से Order  ले सकते हैं , वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन भुकतान कर सकते हैं ।इसके अलावा भी व्यापार के क्षेत्र में  स्मार्ट फोन का प्रयोग करके बहुत कुछ कर सकते हैं ।
        इसके अलावा भी बहुत सारे काम एक स्मार्ट फोन के जरिए करना सम्भव है जैसे-  Video Editing, Video Recording, Graphics Designing, web Designing for Education,  Image Editing, Online Form Filling, Calculating  .
Share:

रविवार, 22 अगस्त 2021

What is Freelancing in Hindi-Freelancing-Ishan Technical

What is Freelancing

 Freelancing क्या है 

   फ्रीलांसिंग एक ऐसा जाॅब है जिसे स्वतंत्र रूप से घर बैठे अपनी योग्यता के अनुसार बगैर एक रूपया खर्च किये किया जाता है ।  Freelancing  काम को करने वाला  Freelancer कहलाता है  और फ्रीलांसिंग काम को देने वाला Buyer कहलाता है । Freelancing websites एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है जहाँ पर Buyer और Worker दोनों आपस में बात कर सकें।

   Freelancer वेबसाइट पर दो तरह के व्यक्ति होते हैं   पहला Buyer दूसरा  Freelancer । फ्रीलांसर वेबसाइट पर जो जाॅब्स को अपलोड करता है उसे  Buyer कहते हैं और जो जाॅब्स को करता है उसे Freelancer कहते हैं । फ्रीलांसर वेबसाइट पर बहुत तरह के Jobs उपलब्ध रहते हैं बस हमें अपनी योग्यता के अनुसार Jobs का चयन करना होता है और उसे निश्चित समय पर करके देना होता है । यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि हमें पैसे प्रति घंटे के हिसाब से मिलता है ।


Freelancer वेबसाइट पर जाॅब कैसे मिलेगा 

 Freelancer websites पर बहुत सारा कम्पटीशन होता है क्योंकि वहाँ पर हजारों की संख्या में योग्य  Freelancer काम करते हैं इसलिए फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल एकदम प्रोफेशनल बनानी चाहिए ताकि Buyer को लगे कि इस  Freelancer की योग्यता अच्छी है और आपको काम दे सके।

Freelancer Jobs को कैसे करें 

Freelancing jobs को करने के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ।

  1. उपकरण 
आपको किस कटेगरी का जाॅब मिला है उस हिसाब से आपको उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी । नीचे कुछ उपकरण दिए गए हैं जिनमें से किसी एक या एक से अधिक  उपकरणों की आवश्यकता Freelancing Jobs को करने के लिए  पड़ेगी- 
  • Desktop 
  • Laptop 
  • Android or Smart phone  
  • Video Camera 
2. योग्यता 
योग्यता का मतलब यह है कि आप किस काम में प्रोफेशनल हैं या आपको किस काम में रूचि है या आप किसी भी Freelancing websites पर प्रोफाइल बनाते  समय जिस कौशल का चयन किए हों।




Share:

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

Freelancing Jobs Category in Hindi - Ishan Technical

फ्रीलांस जाॅब्स क्या है 

Freelancing jobs category


   Freelance Jobs वह जाॅब्स हैं जो हम घर बैठे बिना एक रूपया खर्च किये करते हैं ।  Freelance Jobs  को हम स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं जैसे न तो हमें समय की कोई पाबंदी रहती है और न तो कोई रिस्क । और यहां पर हमें सैलरी प्रति घंटे के हिसाब से मिलती है । बस हमें  Freelance websites से काम को लेना है और उसे पूरा करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना है ।

फ्रीलांसर वेबसाइट के नाम 

  वैसे तो इंटरनेट पर खोजें तो बहुत सारी फ्रीलांसर वेबसाइट मिलेंगी लेकिन यहां पर हम सिर्फ कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट का ही चयन करेंगे ।
  1.  Fiverr 
  2. Upwork
  3. People Per Hour 
  4. Freelancer.com

  Freelancing Jobs Category

  • Digital Marketing 
  • Writing & Translation 
  • Development & IT
  • Graphics & Designing 
  • Finance & Accounting 
  • Sales & Marketing 
  • Video & Animation 
  • Music & Audio 

Share:

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

How to earn money online in Hindi - earning method - Ishan Technical

 क्या ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं 

How to earn money 2


   अगर कोई हमसे पूँछता है कि क्या ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई तरीका है । तो मेरा सीधा सा जवाब होगा हाँ ।
  क्योंकि लोग Google पर अक्सर  search करते हैं  how to make money onlineऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ  आदि । जिनको यह जवाब मिल जाता है या तो वह पैसे कमाते हैं या पैसे गंवाते हैं ।क्यों आपको इंटरनेट पर आपको सही जवाब भी मिल सकता है और गलत भी ।
   नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Ishan Technical   और मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान और जेनुअन तरीके ।

 ऑनलाइन पैसा कमने का तरीका (Earning Methods)

इस पोस्ट में मैं सिर्फ यह बताऊंगा कि ऑनलाइन पैसे कमाते कैसे हैं ।या  हम इस प्रकार  कह सकते ऑनलाइन पैसे हमें कहाँ से मिलेगा । मैं ऑनलाइन पैसे कमाने का सिर्फ  चार तरीका बताऊंगा जो एकदम जेनुअन है -

  • Freelancer 

Freelancer 

  Freelancer  का काम करने के लिए हमें दो चीजों की जानकारी होनी चाहिए 
  1. Freelancer websites की जानकारी 
  2. Freelancer website पर मिलने वाले काम की जानकारी

    Freelancer websites के नाम 

    कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के नाम बताने जा रहा हूँ जिस पर रजिस्ट्रेशन कर के काम ले  सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
  • Upwork
  • Fiverr
  • People Per Hour 
  • Freelancer.com
आगे आने वाले पोस्ट में मैं बताऊंगा कि ऊपर दिए गए वेबसाइट पर कैैैसे रजिस्टर करना है और कैसे काम लेना है ।

Freelancer websites  पर मिलने वाले काम की जानकारी 

 Freelancer websites पर बहुत सारे टास्क दिए रहते हैं बस आपको दिए हुए टास्क लेना है और उसे पूरा करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना है ।  Freelancer websites   पर दिए जाने वाले कुछ टास्क नीचे दिए गए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए  -
  • Development & IT
  • Writing & Translation 
  • Digital Marketing
  • Video & Animatio
  • Business 
    क्या आपको इन कामों को करना आता है यदि नही आता है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है आने वाले पोस्ट में मैं बताऊंगा कि इन  course को कैसे सीख कर पैसे कमाना है 

 Adsense & Ad's 

Adsense & Ad's एक लोकप्रिय तरीका है घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का । अब बात आती है कि हमें  Adsense & Ad's लगाना कहाँ है ।
हम  Adsense & Ad's कहाँ- कहाँ लगा सकते हैं  -
  • YouTube Video  par
  • Blogspot par
  • Websites par
  • Facebook Page par
अब आप सोच रहे होंगे कि मुझे यह सब काम तो करना ही नही आता तो यह सब काम मैं कैैसे करूँगा । आप बिलकुल भी परेेेशान न हों।आने वाले पोस्ट में मैं सिखाऊँगा की इन कामों को कैसे करना है ।

  Affiliate marketing 

ऑनलाइन पैसे कमाने का एक पाॅपुलर तरीका Affiliate marketing भी है । इस पर आपको किसी और के प्रोडक्ट को लेकर अपने Blog ,Website, YouTube Video  या Facebook page के माध्यम से बेचना होता है और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है । कुछ popular बेवसाइट नीचे दिए गए हैं जहां से आप प्रोडक्ट ले सकते हैं और  उन्हें बेच कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं  -
  • Click Bank
  • Amazon Associate 
  • Flipkart Affiliate 
  • Shopify Affiliate 
  • BigRock Affiliate 
  • Yatra Affiliate 
  • Hostgator Affiliate 

Online Selling 

ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए आपके पास कोई दुकान या कोई रजिस्टरित प्रोडक्शन फैक्टरी होनी चाहिए । ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए आप Ecommerce website का सहारा ले सकते हैं । कुछ Ecommerce website  के नाम नीचे दिए गए हैं जहां पर ऑनलाइन अपने उत्पाद को बेंच सकते हैं- 
  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Snapdeal
  • EBay 
       आगे आने वाले पोस्ट में मैं ऊपर दिए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को एक- एक करके सबकेे बारे में  डिटेल में बताऊंगा और सिखाऊँगा । अगर पोस्ट पसंद आई हो तो comment करके जरूूूर बताना ।
                                                            धन्यवाद 
Share: